Home Dharma गोरखपुर में यहां धरती फाड़ कर प्रकट हुई मां काली, नवरात्रि में...

गोरखपुर में यहां धरती फाड़ कर प्रकट हुई मां काली, नवरात्रि में दूर-दूर से आते हैं लाखों भक्त, जानें मान्यता

0


Last Updated:

गोरखपुर का बुढ़िया माता मंदिर, जंगल के बीचो-बीच में मौजूद है. यह मंदिर भी नवरात्र में भक्तों से खचाखच भरा रहता है. मां से सच्चे मन से की गई प्रार्थना जरूर पूरी होती है. नवरात्र के अवसर पर मंदिर में हर दिन विशेष भोग और हवन का आयोजन किया जा रहा है.

गोरखपुर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां शक्ति के दरबारों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. शहर के प्रमुख मंदिरों, काली मंदिर, बुढ़िया माता मंदिर और तरकुलहा देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. सुबह आरती से लेकर देर शाम तक मंदिर परिसर में घंटों की गूंज और मां के जयकारे माहौल को भक्ति से भर देते हैं.

यह काली मंदिर शहर के बीच में स्थित है.काली मंदिर नवरात्र के दौरान विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु माता काली के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पुजारियों द्वारा सुबह और शाम की आरती में शामिल होने के लिए भक्त घंटों पहले लाइन में लग जाते हैं. मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए अलग से दर्शन व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ के बीच श्रद्धालु आसानी से माता के दर्शन कर सकें. इस मंदिर की कहानी भी अनोखी है कहा जाता है, यहां पर नीचे से पिंडी निकाली और फिर वहीं पर मां काली विराजमान है.

बुढ़िया माता मंदिर में उमड़ी आस्था
गोरखपुर का बुढ़िया माता मंदिर, जंगल के बीचो-बीच में मौजूद है. यह मंदिर भी नवरात्र में भक्तों से खचाखच भरा रहता है. मां से सच्चे मन से की गई प्रार्थना जरूर पूरी होती है. नवरात्र के अवसर पर मंदिर में हर दिन विशेष भोग और हवन का आयोजन किया जा रहा है. महिलाएं और बच्चे सुबह-सुबह यहां नारियल, चुनरी और फल चढ़ाकर माता से आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं. मंदिर परिसर में हर तरफ धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है.

तरकुलहा देवी मंदिर में लंबी लाइनें
गोरखपुर शहर से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर मौजूद यह मंदिर बेहद खास और अपनी अलग आस्था के लिए जाना जाता है. इस मंदिर से क्रांतिकारी का इतिहास भी जुड़ा है और भक्तों का आस्था भी नवरात्र में इस मंदिर की भूमिका और बढ़ जाती है. इस वक्त तरकुलहा देवी मंदिर पर तो आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. यहां दूर-दराज के जिलों से भी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को लंबी-लंबी लाइनों से होकर गुजरना पड़ रहा है. सुबह से ही मंदिर परिसर भरा रहता है और शाम तक यहां रौनक बनी रहती है. स्थानीय प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

भक्तिमय शहर का नजारा
गोरखपुर शहर नवरात्र में पूरी तरह से भक्तिमय हो उठा है. मंदिरों में सुबह-शाम भजन और कीर्तन की गूंज, जगह-जगह सजे पंडाल और रोशनी से जगमगाता वातावरण भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान कर रहा है. दुकानों पर पूजा सामग्री, चुनरी, नारियल और दीपक खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है. गोरखपुर के ये मंदिर इस बात का जीवंत उदाहरण हैं कि जब भक्त मां की शरण में आते हैं तो पूरा शहर भक्ति में सराबोर हो जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

यहां धरती फाड़ कर प्रकट हुई मां काली, नवरात्रि में दूर-दूर से आते लाखों भक्त

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version