Home Lifestyle Health क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले? अब बच्चे भी खतरे में,...

क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले? अब बच्चे भी खतरे में, डॉक्टर से जानें कारण और समाधान Heart attack cases are increasing in the young generation. People are falling prey to it due to bad lifestyle and eating habits.

0


हार्ट विशेषज्ञ डॉ. पंकज जैन ने बताया कि आज के युवाओं में बीड़ी, सिगरेट और अन्य नशों का सेवन तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही उनकी दिनचर्या में भी बड़े बदलाव आ रहे हैं, जो हार्ट अटैक का प्रमुख कारण बन रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले सुष्मिता सेन और सैफ अली खान जैसे सेलेब्रिटीज को भी हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा है. कई फिल्मी सितारे ऐसे भी रहे हैं, जिनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है.

बच्चों में भी दिख रही समस्या
बच्चों में भी यह समस्या आम होती जा रही है. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि कोविड-19 के बाद लोगों के दिल कमजोर हो गए हैं, जिससे किसी भी शारीरिक मेहनत वाले काम के दौरान हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है. अब यह समस्या छोटी उम्र के बच्चों में भी देखी जा रही है. इसलिए अब जरूरी हो गया है कि इस बीमारी को गंभीरता से समझा जाए, इस पर चर्चा की जाए और इससे बचने के उपाय किए जाएं.

हार्ट अटैक के कुछ सामान्य लक्षण
डॉ. पंकज जैन ने हार्ट अटैक के कुछ सामान्य लक्षणों के बारे में जानकारी दी, जो पुरुषों और महिलाओं में भिन्न हो सकते हैं. हालांकि, कुछ लक्षण दोनों में समान होते हैं, जैसे:

  • सीने में दर्द, जो दबाव, जकड़न, निचोड़ने या जलन जैसा महसूस हो सकता है.
  • दर्द या बेचैनी, जो कंधे, बांह, पीठ, गर्दन, जबड़े, दांत या कभी-कभी ऊपरी पेट तक फैल सकती है.
  • ठंडा पसीना आना.

इन लक्षणों को पहचानना और समय पर चिकित्सीय सहायता प्राप्त करना हार्ट अटैक से बचाव के लिए महत्वपूर्ण है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-heart-attack-cases-are-increasing-in-young-generation-due-to-bad-lifestyle-and-eating-habits-local18-8725004.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version