Home Lifestyle Health खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड, गैस-एसिडिटी से पेट...

खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड, गैस-एसिडिटी से पेट का हो जाएगा बुरा हाल, जानें क्यों

0


Last Updated:

हमारी सेहत इस बात पर निर्भर करती है कि हम क्या खाते हैं और किस समय खाते हैं. खाली पेट गलत चीजें खाने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं 5 ऐसे फूड, जो कभी नहीं खाने चाहिए…

खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड, गैस-एसिडिटी से पेट का हो जाएगा बुरा हाल

खाली पेट नहींं खाने चाहिए ये फूड.

हमारे दिन की शुरुआत कैसी होती है, यह हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है. सुबह के समय हमारा पेट खाली होता है और इस समय जो भी हम खाते हैं, उसका सीधा असर हमारे पाचन तंत्र और समग्र स्वास्थ्य पर पड़ता है. कई बार हम अनजाने में ऐसे खाद्य पदार्थ खा लेते हैं जो खाली पेट नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. यहां हम आपको उन 5 फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खाली पेट खाने से बचना चाहिए…

केला
केला पोषक तत्वों से भरपूर होता है, लेकिन इसे खाली पेट खाने से बचना चाहिए. केला प्राकृतिक शर्करा और मैग्नीशियम से भरपूर होता है, जो खाली पेट सेवन करने पर रक्त में मैग्नीशियम का स्तर असंतुलित कर सकता है. इससे हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. साथ ही, यह पेट में एसिडिटी भी बढ़ा सकता है.

दही
दही पाचन के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसे खाली पेट खाने से नुकसान हो सकता है. खाली पेट दही खाने से पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का उत्पादन बढ़ सकता है, जिससे इसमें मौजूद लाभकारी बैक्टीरिया नष्ट हो सकते हैं. यह पेट में गैस, सूजन और एसिडिटी की समस्या को बढ़ा सकता है.

खट्टे फल (संतरा, नींबू, मौसंबी)
खट्टे फल विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, लेकिन खाली पेट इनका सेवन पेट के लिए हानिकारक हो सकता है. इनमें मौजूद एसिड पेट की परत को नुकसान पहुंचा सकता है और एसिडिटी या अल्सर जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. इसलिए, इन्हें नाश्ते के बाद या किसी अन्य भोजन के साथ खाना बेहतर होता है.

चाय या कॉफी
बहुत से लोग सुबह उठते ही चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं, लेकिन यह आदत सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. खाली पेट कैफीन का सेवन करने से पेट में एसिड का स्तर बढ़ जाता है, जिससे एसिडिटी, अपच और गैस जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, यह शरीर में डिहाइड्रेशन भी बढ़ा सकता है.

कच्ची सब्जियां
कच्ची सब्जियां स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं, लेकिन इन्हें खाली पेट खाना सही नहीं है. इनमें फाइबर अधिक मात्रा में होता है, जिससे पेट में गैस, सूजन और असहजता हो सकती है. खाली पेट इनका सेवन करने से पाचन तंत्र पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे पेट की समस्याएं हो सकती हैं.

homelifestyle

खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये 5 फूड, गैस-एसिडिटी से पेट का हो जाएगा बुरा हाल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-avoid-these-5-foods-on-an-empty-stomach-to-because-it-can-cause-acidity-and-gas-in-stomach-9051815.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version