Home Food चांदनी चौक के मशहूर काके दी हट्टी का स्वाद अब हैदराबाद में,...

चांदनी चौक के मशहूर काके दी हट्टी का स्वाद अब हैदराबाद में, यहां मिलेगा किंग साइज नान और मखमली करी का बेहतरीन जायका!

0


Agency:Local18

Last Updated:

हैदराबाद में अब चांदनी चौक के ‘काके दी हट्टी’ का स्वाद मिल रहा है. यहां 33 प्रकार के नान और दाल मखनी जैसे उत्तर भारतीय व्यंजन मिलते हैं. जुबली हिल्स और कोंडापुर में इसकी ब्रांच हैं.

X

काके दी हट्टी हैदराबाद.

हाइलाइट्स

  • हैदराबाद में उठाए काके दी हट्टी के लजीज खाने का लुत्फ.
  • 33 प्रकार के नान और दाल मखनी का आनंद लें.
  • जुबली हिल्स और कोंडापुर में ब्रांच हैं.

हैदराबाद: यह शहर अपनी स्वादिष्ट बिरयानी के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन अगर भारत में कोई जगह है जो स्ट्रीट फूड का असली स्वाद रखती हो, तो वह है दिल्ली का चांदनी चौक. पुरानी दिल्ली का यह बाजार न केवल अपनी गलियों और हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह फूड लवर्स के लिए एक स्वर्ग भी है. यहां के कबाब, जलेबी, ग्रेवी, और अन्य व्यंजन इसकी खासियत हैं, और इसका सबसे प्रसिद्ध नाम है ‘काके दी हट्टी’.

अब हैदराबाद में काके दी हट्टी का स्वाद
चांदनी चौक का जादू अब हैदराबाद में भी बिखर चुका है, और अब ‘काके दी हट्टी’ का स्वाद यहां भी मिल रहा है. उत्तर भारतीय व्यंजनों के लिए मशहूर यह रेस्टोरेंट, विशाल भरवां नान और मखमली ग्रेवी के लिए जाना जाता है. यह दशकों से भोजन प्रेमियों के बीच एक पसंदीदा स्थल रहा है, और अब हैदराबाद में भी इसका स्वाद भरा हुआ है.

33 प्रकार के नान और दाल मखनी का आनंद।
काके दी हट्टी रेस्टोरेंट का मुख्य आकर्षण इसके विशाल नान हैं, जिनकी कुल संख्या 33 है. इन्हें ‘भारत का सबसे बड़ा नान’ भी कहा जाता है. पारंपरिक आलू, पनीर और गोभी से भरे नान के अलावा, यहां ब्रोकोली और नुटेला नान भी मिलते हैं. शाकाहारी मटका करी, जैसे दाल मखनी, मलाई कोफ्ता, कश्मीरी दम आलू, अमृतसरी छोले, मेथी मटर मलाई और पनीर बटर मसाला को भी आपको यहां आकर जरूर चखना चाहिए. यहां की ड्राई फ्रूट लस्सी और केसर कुल्फी का स्वाद भी बेमिसाल है.

कैसे पहुंचे काके दी हट्टी
हैदराबाद में काके दी हट्टी की दो ब्रांच हैं, एक जुबली हिल्स और दूसरी कोंडापुर में है. यहां आप बस या ऑटो से पहुंच सकते हैं. मेट्रो से यात्रा करने के लिए रायदुर्ग मेट्रो स्टेशन से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.

homelifestyle

चांदनी चौक के मशहूर काके दी हट्टी का स्वाद अब हैदराबाद में


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-enjoy-delhis-famous-chandni-chowk-food-the-most-popular-kake-di-hatti-now-in-hyderabad-local18-9011890.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version