Home Lifestyle Health गठिया के दर्द में राहत के लिए एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल के...

गठिया के दर्द में राहत के लिए एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल के फायदे.

0


Last Updated:

How To Manage Arthritis Pain:  गठिया एक लाइलाज बीमारी है. दवा और एक्सरसाइज के माध्यम से इसके लक्षणों को मैनेज किया जाता है. इसके अलावा खानपान में बदलाव भी बहुत जरूरी है. यदि आप गठिया के दर्द से परेशान हैं, तो डाइट में  एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल जरूर शामिल करें. 

गठिया का दर्द कम करने का नेचुरल तरीका

गठिया की बीमारी सामान्य तौर पर बुढ़ापे में होती है. हालांकि अब युवाओं में भी इसके मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. ये बीमारी वक्त के साथ शरीर को धीरे-धीरे लाचार बना देती है. ऑस्टियोआर्थराइटिस इसका सबसे आम प्रकार है. गठिया के लक्षणों को मैनेज करने के लिए योग, फिजियोथेरेपी और दवाइयों की मदद ली जाती है, कुछ गंभीर मामलों में सर्जरी की आवश्यकता भी होती.लेकिन अभी तक इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है.

लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि खानपान में बदलाव से दर्द और सूजन को कम किया जा सकता है. खासतौर पर रोजाना के भोजन में ये एक खास सामग्री जोड़ने से गठिया के कारण होने वाले दर्द पर बहुत सकारात्मक असर देखने के लिए मिलता है.

गठिया का दर्द कम करने का नेचुरल तरीका

गठिया के दर्द और सूजन के लिए सबसे अच्छे नेचुरल उपायों में से एक एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल (EVOO)है. इसमें ओलियोकैंथल नामक यौगिक पाया जाता है, जो वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है कि यह वही सूजन-रोधी मार्ग ब्लॉक करता है जिसे आइबुप्रोफेन जैसी दवाइयां निशाना बनाती है, वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट्स.

रोजाना सिर्फ इतनी मात्रा में करें सेवन

रोजाना भोजन में दो चम्मच EVOO शामिल करने से लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है. आर्थराइटिस.org के अनुसार, EVOO को सूजन-रोधी ऑटोइम्यून बीमारियों जैसे रूमेटाइड अर्थराइटिस और ल्यूपस में भी फायदेमंद पाया गया है.  वेबसाइट ने बताया कि मानव, पशु और लैब अध्ययनों में पाया गया है कि EVOO में मौजूद पॉलीफेनॉल्स शरीर में सूजन को कम करते हैं और जोड़ों में दर्द तथा जकड़न में सुधार लाते हैं. कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि मेडिटेरेनियन डाइट की प्रभावशीलता के पीछे EVOO एक प्रमुख कारण है. हालांकि, इसकी कितनी मात्रा प्रभावी होती है, यह अभी साफ नहीं है.

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल को स्टोर करते वक्त न करें ये गलती

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.क्योंकि यह रोशनी और हवा के संपर्क में आने पर खराब होने लगता है. इसलिए छोटी बोतलें खरीदें, जिन्हें खोलने के एक या दो महीने के भीतर इस्तेमाल किया जा सके. गठिया से लंबे समय तक राहत पाना भले ही चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आहार में छोटे बदलाव बड़े लाभ दे सकते हैं.

शारदा सिंहSenior Sub Editor

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गठिया मरीजों के लिए दवा से कम नहीं ये 1 चीज, रोजाना सेवन से दूर होगा दर्द

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-nature-medicine-for-arthritis-patients-this-oil-calms-joint-pain-as-soon-as-it-reaches-the-stomach-ws-l-9859507.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version