Last Updated:
Shakun-shastra Tips For Money : शकुन शास्त्र के अनुसार घर से निकलते समय या रास्ते में कुछ खास चीजों का दिखना बेहद शुभ माना गया है. अनाज, सिक्का, मोर पंख, पीला फूल, झाड़ू जैसी वस्तुएं सौभाग्य और धन वृद्धि के संकेत मानी जाती हैं. मान्यता है कि ऐसे शुभ शकुन मिलने पर किस्मत चमकती है और धन-संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
शकुन शास्त्र के अनुसार, यदि आप घर से बाहर निकलते समय या रास्ते में कुछ विशेष चीजें देखते हैं, तो उन्हें शुभ संकेत माना जाता है. अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ऐसे संकेत व्यक्ति के दिन, कार्य और यात्रा पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. कई बार ये संकेत आगामी शुभ परिणामों या सफलता का संकेत भी देते हैं, इसलिए इन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए.
अगर आप सुबह घर से बाहर निकलते हैं और रास्ते में कोई सफाईकर्मी सड़क पर झाड़ू लगाते हुए दिख जाए तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ यही है कि आज आपका दिन अच्छा होने वाला है.
अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम से बाहर निकल रहे हों और रास्ते में शंख की ध्वनि सुनाई दे जाए, तो इसे शकुन शास्त्र में अत्यंत शुभ माना गया है. इसका अर्थ होता है कि जिस कार्य के लिए आप घर से निकले हैं, वह काम शीघ्र ही सफल होगा और आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.
शकुन शास्त्र के अनुसार यदि आप घर से बाहर निकलते समय रास्ते में चावल, गेहूं या अन्य किसी प्रकार का अनाज दिख जाए, तो इसे अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपके घर में धन से जुड़ी परेशानियां जल्द दूर होंगी और आर्थिक स्थिति में सुधार आने वाला है.
पंडित कल्कि राम बताते हैं कि यदि आते-जाते समय रास्ते में आपको मोरपंख, पीले रंग के फूल या फिर सिक्का/पैसा दिखाई दे जाए, तो शकुन शास्त्र में इसे अत्यंत शुभ संकेत माना गया है. इसका अर्थ है कि आपके जीवन में जल्द ही कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. साथ ही यह भी संकेत देता है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और रुके हुए कार्यों में तेजी से प्रगति होने लगेगी.
