Last Updated:
Wild Fruit Tendu Health Benefits: कोरबा जिले के कटघोरा और बिलासपुर जिले के जंगलों में तेंदू फल भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. गर्मी के दिनों में यह फल शरीर को ठंडक देने के सा…और पढ़ें
छत्तीसगढ़ के जंगलों से शहरों तक तेंदू फल की जबरदस्त धूम!
हाइलाइट्स
- तेंदू फल गर्मियों में शरीर को ठंडक और ऊर्जा देता है.
- ग्रामीण तेंदू फल इकट्ठा कर व्यापारियों को बेचते हैं.
- तेंदू फल 90-100 रुपये प्रति किलो बिकता है.
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में पाए जाने वाला तेंदू फल इन दिनों शहरों में लोगों की खास पसंद बनता जा रहा है. गर्मियों के मौसम में पककर तैयार होने वाला यह फल पोषण से भरपूर होता है और ग्रामीणों के लिए आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत भी है. खासतौर पर बिलासपुर और आस-पास के इलाकों में इसकी भारी मांग देखी जा रही है. चौक-चौराहों पर यह फल बड़ी मात्रा में बिक रहा है, जहां इसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
शहरों में बढ़ रही तेंदू फल की मांग
बिलासपुर शहर के नेहरू चौक समेत कई प्रमुख बाजारों में तेंदू फल की बिक्री जोरों पर है. लंबे समय से इस व्यवसाय से जुड़े सिकंदर टंडन बताते हैं कि वे पिछले 20 वर्षों से तेंदू फल बेच रहे हैं. उनका कहना है कि हर साल गर्मी के मौसम में यह फल जंगलों में पककर तैयार हो जाता है, जिसके बाद इसे ग्रामीण तोड़कर व्यापारियों तक पहुंचाते हैं.
ग्रामीणों से खरीदतें हैं व्यापारी
सिकंदर टंडन के साथी व्यापारियों के अनुसार, वे तेंदू फल को ग्रामीणों से 50 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदते हैं और शहर में 90 से 100 रुपये प्रति किलो तक बेचते हैं. इस तरह से उन्हें अच्छी-खासी कमाई हो जाती है. हर साल गर्मी के मौसम में वे इसी व्यापार से लाभ कमाते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
कहां से आता है तेंदू फल?
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा और बिलासपुर जिले के जंगलों में यह फल भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यहां रहने वाले ग्रामीण इसे इकट्ठा कर शहर के व्यापारियों को बेचते हैं, जो इसे आगे शहरी उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं.
रोजाना बिक रहा 20 से 30 किलो तेंदू
तेंदू फल की मांग इतनी ज्यादा है कि एक व्यापारी रोजाना 20 से 30 किलो तक बेच लेता है. इसका मीठा स्वाद और सेहत से जुड़े फायदे इसे लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय बना रहे हैं. गर्मी के दिनों में यह फल शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ एनर्जी भी प्रदान करता है, इसलिए लोग इसे खूब खरीद रहे हैं.
ग्रामीणों के लिए आय का बढ़िया साधन
तेंदू फल सिर्फ सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं, बल्कि ग्रामीणों के लिए यह एक अच्छा आय का साधन भी है. जंगलों में उगने वाला यह फल ग्रामीणों के लिए आजीविका का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, जिससे वे हर साल अच्छी कमाई कर पाते हैं. इस तरह जंगलों से निकलकर तेंदू फल अब शहरों में अपनी पहचान बना चुका है. इसकी मांग हर साल बढ़ती जा रही है, जिससे न सिर्फ व्यापारियों और ग्रामीणों को लाभ हो रहा है, बल्कि शहरी उपभोक्ताओं को भी एक सेहतमंद और स्वादिष्ट फल खाने को मिल रहा है.
Bilaspur,Chhattisgarh
March 07, 2025, 22:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-tendu-fruit-is-a-treasure-of-health-in-summer-works-as-an-energy-booster-fruits-are-found-in-the-forests-of-chhattisgarh-local18-9084837.html