Home Lifestyle Health गर्मियों से फट रहे हैं होंठ, बिना पैसों के पाएं मुक्ति, ऐसे...

गर्मियों से फट रहे हैं होंठ, बिना पैसों के पाएं मुक्ति, ऐसे बनाएं होम मेड नेचुरल लिप बाम

0


Last Updated:

Natural lip balm recipe : इस बाम से आपके होंठ गुलाबी और सॉफ्ट हो जाएंगे. काले हो चुके होठों को गुलाबी बनाने का ये सबसे आसान तरीका है. इसे लगाने के कुछ ही दिन बाद बदलाव दिखने लगेगा.

X

title=गुलाब से घर पर खुद ऐसे बनाएं नैचुरल लिप बाम
/>

गुलाब से घर पर खुद ऐसे बनाएं नैचुरल लिप बाम

हाइलाइट्स

  • इसे गुलाब और नारियल तेल से घर पर बना सकते हैं
  • ये लिप बाम होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाएगा.
  • इस विधि से बिना पैसे खर्च किए लिप बाम तैयार कर सकते हैं.

देहरादून. शुष्क मौसम में फटे हुए होंठ हमेशा से लोगों की परेशानी रहे हैं. कई लोग नेचुरल चीजें पसंद करते हैं, लेकिन ऐसी चीजें बाजार में काफी महंगी मिलती हैं. कई चीजों में केमिकल मिला रहता है, जो सेहत के लिए हानिकारक है. आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी विधि, जिससे आप अपने ही घर पर अपना होम मेड नेचुरल लिप बाम तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सिर्फ गुलाब की पंखुड़ियों और नारियल तेल की जरूरत है, जो कहीं भी आसानी से मिल जाएंगे. इस बाम से आपके होंठ गुलाबी और सॉफ्ट हो जाएंगे. काले होठों को गुलाबी बनाने का ये सबसे आसान तरीका है. ऑनलाइन मार्केट से लिए हुए लिप बाम हमारे होठों को गुलाबी बनाते हैं, लेकिन होठों का पुराना कालापन नहीं हटा पाते.

घर में लिप बाम बनाने का तरीका

1- आपने गमले से गुलाब के तीन से चार फूल तोड़ लीजिए. ध्यान रहे कि ये लाल वाले या गुलाबी रंग के गुलाब होने चाहिए.
2- तीन से चार गुलाब के फूल लेकर उनकी पंखुड़ियां निकाल लें और इसे कूट लीजिये या पीस लीजिये.
3- इसमें दो से तीन चम्मच कोकोनट ऑयल मिलाकर इसे डबल बॉयलर मैथड से तैयार करें.
4- एक पेन में थोड़ा गर्म पानी लेें और दूसरी ओर अपने मैटेरियल को कांच बाउल में लेकर इसे पेन में रखकर लो फ्लेम पर पका लें.
5- इस लिक्विड को आप एक कंटेनर में रखकर थोड़ी देर फ्रिज में ठंडा होने के लिए छोड़ दें. 1 से 2 घंटे में आपका लिप बाम बनकर तैयार हो जाएगा.

इस होम मेड लिप बाम में मिलाया गया गुलाब आपके लिप्स को नेचुरल कलर देगा जबकि कोकोनट ऑयल आपके लिप्स पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देगा, जो पिग्मेंटेशन दूर करेगा.

homelifestyle

गर्मियों से फट रहे हैं होंठ, बिना पैसों के पाएं मुक्ति, बनाएं नेचुरल लिप बाम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-make-natural-lip-balm-at-home-using-rose-local18-9156650.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version