Last Updated:
WHO TB Report 2025: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत में साल 2024 में दुनिया में सबसे ज्यादा टीबी के मामले दर्ज किए गए. हालांकि राहत की बात यह है कि टीबी के नए केस और मृत्यु दर में गिरावट हुई है. साल 2015 की तुलना में भारत में नए टीबी मामलों में 21% की गिरावट और मृत्यु दर में 25% की कमी दर्ज की गई है.
Global TB Report 2025: ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis) यानी टीबी एक संक्रामक बीमारी है. यह माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया से होती है. अधिकतर मामलों में टीबी फेफड़ों को प्रभावित करती है, लेकिन यह हड्डियों, ब्रेन, किडनी और रीढ़ की हड्डी में भी हो सकती है. यह हवा से फैलने वाली बीमारी है और संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकती है. टीबी होने पर लगातार खांसी, बलगम में खून आना, बुखार और वजन घटने जैसे लक्षण नजर आते हैं. यह एक गंभीर बीमारी है, लेकिन सही समय पर इलाज शुरू हो जाए, तो पूरी तरह ठीक हो सकती है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की ग्लोबल ट्यूबरकुलोसिस रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत में साल 2024 में दुनिया के सबसे ज्यादा टीबी के मामले दर्ज किए गए. मगर अच्छी बात यह है कि भारत में टीबी के नए केस और मृत्यु दर में काफी कमी दर्ज की गई है. सरकार की अच्छी नीतियों, बेहतर इलाज और जागरुकता की वजह से देश में टीबी के मामले कम हो रहे हैं. साल 2015 में भारत में प्रति एक लाख आबादी पर 237 नए टीबी के केस सामने आ रहे थे, जबकि 2024 में यह संख्या घटकर 187 प्रति लाख रह गई. आसान भाषा में समझें, तो टीबी के नए केसेस में लगभग 21% की गिरावट दर्ज की गई है. यह गिरावट वैश्विक औसत 12% से कहीं अधिक ज्यादा है. हालांकि अब भी भारत में टीबी के मरीजों की संख्या करोड़ों में है.
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में टीबी के सबसे अधिक 34% मरीज दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र, 27% मरीज पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र और 25% अफ्रीका में पाए गए. भारत दक्षिण पूर्व एशिया में आता है. अमेरिका में पिछले साल सिर्फ 3.3% टीबी के मरीज मिले, जबकि यूरोप में यह आंकड़ा महज 1.9% रह गया. दुनिया के कुल 87% टीबी के केस 30 देशों में पाए गए. इनमें सबसे ज्यादा 25% भारत, 10% इंडोनेशिया, 6.8% फिलीपींस, 6.5% चीन और 6.3% पाकिस्तान में हैं.
भारत सरकार के अनुसार साल 2024 में देश में टीबी की इलाज कवरेज 92% तक पहुंच गई है, जबकि 2015 में यह सिर्फ 53% थी. अब लगभग सभी टीबी मरीजों को इलाज मिल पा रहा है. वर्ष 2024 में 26.18 लाख मरीजों का इलाज किया गया, जो अनुमानित 27 लाख कुल मामलों के लगभग बराबर है. यह भारत के टीबी उन्मूलन मिशन की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. मृत्यु दर की बात करें, तो भारत की टीबी मृत्यु दर 2015 में प्रति एक लाख आबादी पर 28 थी, जो 2024 में घटकर 21 प्रति लाख रह गई. यह इस बात का संकेत है कि मृत्यु के मामलों में भी गिरावट आई है और इलाज के परिणाम बेहतर हो रहे हैं.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-india-reports-most-tb-cases-in-2024-new-cases-and-mortality-rate-sees-major-decline-who-report-9846969.html
