Home Dharma General Knowledge: झारखंड में मन्नतों की देवी… गंगा नदी से कम नहीं...

General Knowledge: झारखंड में मन्नतों की देवी… गंगा नदी से कम नहीं है मान्यता, दर्शन से हर मनोकामना होती है पूरी

0


Last Updated:

Ranchi Badubeda Dham: रांची से 30 किलोमीटर दूर खूंटी में कांची नदी के किनारे बाड़ूबेड़ा धाम में भगवान शिव की शिवलिंग स्थापति है, जिसे गंगा समान पवित्र माना जाता है. यहां पितृपक्ष में श्राद्ध और पूजा के लिए भारी भीड़ जुटती है.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से 30 किलोमीटर दूर खूंटी से पार होने वाली कांची नदी को गंगा समान पवित्र माना जाता है. यहां पर एक धाम भी है, जिसे कहते हैं बाड़ूबेड़ा धाम. यहां पर खासतौर पर आदिवासियों की आस्था काफी अधिक है. यहां पर मुंडन से लेकर पितृपक्ष पर श्राध करने लोग आते हैं. कहते हैं गंगा में जो पुण्य मिलता है. वह यहां पर मिल जाता है.

नदी के अंदर है भगवान का शिवलिंग

इसी नदी के भीतर शिव भगवान का शिवलिंग विराजमान है. यह पानी इतना स्वच्छ है कि लोग इसे आकर यहां पीते भी है, एकदम ऋषिकेश जैसा क्रिस्टल क्लियर. खास कर बरसात और ठंड के मौसम में जल स्तर काफी अधिक रहता है. इसीलिए शिवलिंग नजर नहीं आती है तो लोग ऊपर ही चट्टान में ही पूजा करते हैं, लेकिन गर्मी के दिन में तो लोग गुफा के अंदर नदी के नीचे जाकर पूजा करते हैं.

नदी के पानी को करते हैं ग्रहण

यहां के स्थानीय निवासी प्रदीप बताते हैं कि यहां के आसपास के लोग इस पानी को अपने खाने बनाने के लिए तक के इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि यहां पर कोई भी ना कपड़ा धोता है और ना ही इस पानी को किसी भी प्रकार से दूषित करता है. जंगल के बीचों बीच है. इसीलिए काफी साफ है. लोग यहां पर डुबकी लगाने आते हैं. अपने बच्चों को इसका पानी पिलाते हैं. ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे.

पितृ पक्ष में लगती है जबरदस्त भीड़

यहां के जितने भी स्थानीय लोग हैं खासतौर पर पितृपक्ष में अपने पितृ का श्राद्ध करने के लिए गया जी नहीं जाते है. बल्कि, यही आते हैं. यहीं पर नदी किनारे पंडित द्वारा पूजा पाठ करवाते हैं उनका मानना है कि यहां पर भी वही फल मिलेगा जो गया जी में जाकर मिलता है. अब आप समझ सकते होंगे. यहां पर लोगों की कितनी गहरी आस्था होगी.

यहां आने के पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर यह खबर पढ़ने के बाद अगर वहां जाने का प्लान बनाते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना है कि आपको यहां पर अकेले नहीं आना है. क्योंकि, यह जंगलों के बीच में है और एकदम सुनसान रहता है. हां! मंगलवार और सोमवार के दिन यहां पर थोड़ी भीड़ लगती है, लेकिन बाकी दिन सुनसान. ऐसे में सोमवार को आना अच्छा रहेगा. शाम होती यहां से निकले व अपने साथ 2-3 लोगों को लेकर आए.

Brijendra Pratap Singh

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

झारखंड में मन्नतों की देवी… दर्शन से हर मनोकामना होती है पूरी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version