Last Updated:
Gudhal ke phool ke fayde: गुड़हल का फूल सुंदर और औषधीय गुणों से भरपूर होता है. यह बालों, अनिद्रा, ल्यूकोरिया, खून की कमी, मुंह के छाले, कब्ज, बुखार और हृदय रोगों में फायदेमंद है. आयुर्वेद में इसे महत्वपूर्ण दर्…और पढ़ें

गुड़हल को आयुर्वेद में जपा नाम से भी जाना जाता है.
हाइलाइट्स
- गुड़हल के फूल में औषधीय गुण होते हैं.
- डैंड्रफ और कब्ज की समस्या में गुड़हल फायदेमंद है.
- गुड़हल का शर्बत अनिद्रा में लाभकारी है.
Hibiscus Flower Benefits: गुड़हल का फूल देखने में बेहद ही खूबसूरत होता है. यह लाल, गुलाबी, पीले, सफेद, नारंगी रंगों का होता है. यह आसानी से खिलने वाला फूल है, लेकिन उतना ही अधिक फायदेमंद भी है. यह फूल कई देवी-देवताओं का भी प्रिय है. गुड़हल में ढेरों औषधीय गुण होते हैं. आयुर्वेद में इसे महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. गुड़हल के फूल कई रोगों को दूर करने के लिए जाना जाता है. इसके नियमित सेवन से कई समस्याएं दूर होती हैं. चलिए जानते हैं गुड़हल के फूल के फायदों के बारे में यहां…
गुड़हल के फूल के फायदे
-पंजाब स्थित बाबे के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के बीएएमएस डॉ. प्रमोद आनंद तिवारी (एमडी) कहते हैं कि गुड़हल के फूल औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इंग्लिश में इसे हिबिस्कस कहते हैं.
-गुड़हल को आयुर्वेद में जपा नाम से भी जाना जाता है. पूजा-पाठ के साथ कई रोगों के इलाज में गुड़हल के फूल इस्तेमाल किए जाते हैं. बालों में होने वाली समस्याओं के लिए यह फायदेमंद होता है. इसके फूलों की लुगदी बनाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है. बालों में चमक आती है. इसे आंवला के चूर्ण में मिलाकर लगाने से बाल लंबे समय तक काले भी रहते हैं.
-नींद पूरी न होने की वजह से होती हैं. ऐसे में अनिद्रा की गिरफ्त में आए लोगों के लिए भी गुड़हल काफी फायदेमंद है. गुड़हल के फूलों से बने शर्बत को पीने से अनिद्रा की समस्या दूर होती है. फूलों को मिश्री के साथ मिलाकर शर्बत बनाना चाहिए.
-महिलाओं में होने वाली ल्यूकोरिया की समस्या को दूर करता है. गुड़हल की कली को पीसकर पीने से लाभ होगा. गुड़हल के फूल के चूर्ण का दूध के साथ सुबह शाम नियमित रूप से सेवन करने से शरीर में खून की कमी दूर होती है. इम्यूनिटी मजबूत होती है. ल्यूकोरिया के साथ ही यह पीरियड्स में होने वाली समस्याओं का भी शत्रु है.
-पेट साफ नहीं होता तो गर्मी से मुंह में छाले हो जाते हैं. इससे भोजन-पानी या कुछ भी ग्रहण करना मुश्किल हो जाता है. मुंह के छाले को ठीक करने के लिए गुड़हल की जड़ का सेवन करना चाहिए. जड़ को साफ करने के बाद मुंह में पान की तरह चबाना चाहिए. इससे मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं.
-फूलों के सेवन से कब्ज की समस्या में भी आराम मिलता है. तेज बुखार होने पर गुड़हल के पत्तों से बने काढ़े का सेवन करना चाहिए. इससे न केवल बुखार ठीक होता है, बल्कि खांसी और जुकाम में भी लाभ मिलता है. गुड़हल हृदय रोगों को ठीक करने में भी कारगर है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hibiscus-flower-benefits-for-hair-and-heart-reduces-insomnia-leucorrhoea-anemia-gudhal-ke-phool-ke-fayde-in-hindi-9158292.html