Last Updated:
Arjun Ki Chhal Ke Fayde: दिल्ली में उद्यम उत्सव में वीरेंद्र सिंह ने अर्जुन की छाल से बने जूस का स्टॉल लगाया है, जो हार्ट और अन्य बीमारियों के लिए फायदेमंद है. इसकी कीमत 180 रुपए से शुरू होती है. जो लोग अर्जुन …और पढ़ें
हार्ट से जुड़ी है समस्या, उन्हें अर्जुन की छाल के जूस का करना चाहिए सेवन
हाइलाइट्स
- अर्जुन की छाल का जूस हार्ट के लिए फायदेमंद है.
- यह ब्लड प्रेशर और पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है.
- अर्जुन की छाल का जूस 180 रुपए से शुरू होता है.
रिया पांडे/दिल्ली : आज के समय में हार्ट की प्रॉब्लम बुजुर्गों से ज्यादा यंगस्टर में देखने को मिल रही है. यह समस्या दिन पर दिन बढ़ते जा रही है. गलत खान-पान की वजह से लोगों को ऐसी बीमारी हो जाती है. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे चमत्कारी पेड़ के छाल के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप रोजाना सेवन करते हैं तो आपको दिल से जुड़ी सभी समस्या ठीक हो जाएगी. साथ ही यह शरीर में होने वाली अलग-अलग बीमारी को भी ठीक करने का काम करेगी. तो आईए जानते हैं कि यह कौन सा पेड़ है जिसकी छाल हमारे शरीर के लिए इतना फायदेमंद साबित होती है.
राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में उद्यम उत्सव चल रहा है, जहां राजकोट के रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने अपनी स्टॉल लगाई है, जो नेचुरल चीज बेचने का काम कर रहे हैं. वहीं इन्होंने Bharat.one की टीम से बात करते हुए बताया कि वह अर्जुन की छाल से बना हुआ जूस लेकर आए हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. बता दें कि अर्जुन का पेड़ आयुर्वेदिक औषधि के रूप में जाना जाता है. जिससे निकलने वाली छाल का इस्तेमाल बहुत सारी दवाइयां बनाने में किया जाता है. वहीं अगर आप इसकी छाल से बने जूस का सेवन करते हैं, तो यह आपके शरीर में होने वाली संक्रमित बीमारियों, जैसे-सर्दी जुकाम खांसी, वायरल फीवर फीवर तो ठीक करता ही है, बाकी यह बड़ी-बड़ी बीमारियों को भी ठीक करने का काम करता है.
जानें इसके फायदे..
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जो लोग अर्जुन की छाल का रोजाना सेवन करते हैं, उनको हार्ट से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं हो सकती है. वहीं ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ ही यह पाचन तंत्र को भी मजबूत करती है. इसीलिए अर्जुन की छाल का जूस बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को दिया जाता है. वहीं आप इसका सेवन केवल बीमारी में ही नहीं ऐसे रोजाना भी कर सकते हैं, ताकि आपको भविष्य में कोई बड़ी बीमारी ना हो.
ऐसे खरीदें इस प्रॉडक्ट को..
अर्जुन की छाल का जूस के कीमत की बात करें तो 180 रुपए से शुरू है. अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित खादी भंडार से भी ले सकते हैं. बाकी यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-arjun-bark-miraculous-benefits-for-heart-arjun-ki-chhal-ke-fayde-local18-9140367.html