Last Updated:
Medicinal Plant Hadjod Benefits: जब कभी मोच आ जाती है या कहीं फ्रैक्चर हो जाता है, तो हड़जोड़ (हडजोड़) पौधे का लेप लगाने से काफी राहत मिलती है. कई बार तो टूटी हुई हड्डियां भी इससे जुड़ जाती हैं. इस पौधे के लिए ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. यह किसी भी पौधे के पास आसानी से उग आता है.
जगदलपुर की रहने वालीं पूर्णिमा सरोज ने इसे अपने गार्डन में लगाया है. पूर्णिमा Bharat.one को बताती हैं कि बहुत लंबे समय से हड़जोड़ पौधे का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता रहा है. भारत में अधिकांश औषधियां जंगलों में पाई जाती हैं लेकिन अब लोग इन्हें अपने घरों के गार्डन में भी लगाने लगे हैं. बस्तर में आज भी कई ऐसे स्थान हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं, इसलिए ग्रामीण आज भी जंगलों से मिलने वाली औषधियों पर निर्भर हैं और इनका उपयोग करते हैं.
वह आगे बताती हैं कि जब कभी मोच आ जाती है या फ्रैक्चर हो जाता है, तो हड़जोड़ पौधे का लेप बनाकर लगाने से काफी राहत मिलती है. कई बार टूटी हुई हड्डियां भी इससे जुड़ जाती हैं. इस पौधे को उगाने के लिए ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. यह किसी भी पौधे के पास उग आता है. यह बेल जैसा होता है और इसके तने जोड़-जोड़ वाले होते हैं. इसी वजह से इसे हड़जोड़ या हडजोड़ कहा जाता है.
नर्सरी में मिल जाता है पौधा
पूर्णिमा सरोज ने कहा कि आप इसे किसी भी जोड़ से तोड़कर गमले में मिट्टी डालकर लगा सकते हैं. इसके लिए किसी विशेष मिट्टी की जरूरत नहीं होती है लेकिन खाद वाली मिट्टी में यह पौधा तेजी से बढ़ता है. यह पौधा नर्सरी में भी उपलब्ध हो जाता है. यह औषधि आज भी लोग हड्डियों से जुड़ी किसी समस्या के समय इसे पीसकर लगाते हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/chhattisgarh/bastar-hadjod-plant-can-be-beneficial-in-bone-injuries-local18-9626150.html