Home Food सिर्फ कुछ मसालों और सब्जियों से घर पर तैयार करें बाजार से...

सिर्फ कुछ मसालों और सब्जियों से घर पर तैयार करें बाजार से भी टेस्टी पनीर बर्गर, जानें सीक्रेट रेसिपी – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Paneer Burger Recipe: घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी फास्ट फूड तैयार करना अब आसान हो गया है. ऑर्गेनिक और ताजगी से भरपूर विकल्प के साथ आप अपने घर पर ही बर्गर को नए अंदाज में बना सकते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसी ही आसान सी रेसिपी बताएंगे. जो सिर्फ स्वाद में ही बढ़िया नहीं है बल्कि सेहत और बजट दोनों के लिए भी बेहतरीन है.

सुल्तानपुर: आज के फास्ट फूड के दौर में जहां बाहर मिलने वाले खाने में ज्यादा तेल और मसाले का इस्तेमाल होता है, वहीं बर्गर की बात करें तो लोग इसे बड़े चांव से खाते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले ये आइटम्स ज्यादातर हेल्दी नहीं होते. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर पनीर बर्गर बना सकते हैं वो भी मजेदार और किफायती तरीके से. यह न सिर्फ बच्चों को पसंद आयेगा बल्कि बड़े भी इसे बड़े चांव से खाएंगे.

पनीर बर्गर बनाने की सामग्री और विधि
दुकानदार उमेश कुमार ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि पनीर बर्गर बनाने के लिए सबसे पहले पनीर भुर्जी तैयार करनी होती है. इसके लिए पनीर को क्रम्बल कर लें और उसमें ब्रेडक्रम्ब्स, कद्दूकस की हुई अपनी मन पसंद सब्जियां, अदरक-लहसुन का पेस्ट, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. इसके बाद मिक्स को बराबर भागों में बांटकर पैटीज़ का आकार दें.

एक कड़ाही में मीडियम आंच पर तेल गरम करें और पनीर पैटीज़ को दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक तलें. तली हुई पैटीज़ को कागज़ के तौलिये पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए. बर्गर बन्स को आधा काटकर पैन या ग्रिल पर हल्का सेंक लें. इसके बाद बन्स के बीच पनीर पैटीज़, लेट्यूस, लहसुन का अचार और चिली सॉस रखें. इस तरह स्वादिष्ट ऑर्गेनिक पनीर बर्गर बनकर तैयार हो जाता है.

मसालों का प्रयोग
पनीर बर्गर में मसालों का सही इस्तेमाल इसे और भी स्वादिष्ट बनाता है. इसमें जीरा, पिसी हुई मेथी, हल्दी, नमक, कटा हुआ हरा मिर्च और हल्की अजवाइन का प्रयोग करना चाहिए. मसालों को धीमी आंच पर तड़का लगाकर डालें ताकि बर्गर में अच्छा स्वाद आए.

हरी चटनी के साथ करें सर्व
पनीर बर्गर भारत में एक लोकप्रिय स्ट्रीट फ़ूड है और लोग इसे घर पर बनाकर भी खूब पसंद करते हैं. इसे अक्सर फ्राइज़ या सलाद के साथ परोसा जाता है, और हरी चटनी के साथ इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. सही मसालों और विधि के साथ पनीर बर्गर हर मौके पर घर पर बनाई जा सकती है और यह बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आता है.

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कुछ मसालों और सब्जियों से घर पर तैयार करें टेस्टी पनीर बर्गर, जानें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-easy-tasty-paneer-burger-recipe-indian-street-food-how-to-make-at-home-local18-9625718.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version