हल्द्वानी. आमतौर पर लोग फूलों का इस्तेमाल सजावट के लिए करते हैं. लेकिन कई ऐसे फूल हैं, जो औषधीय गुण के लिए जाने जाते हैं. जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को खास जानकारी नहीं होती. आपको बता दें कि प्राचीन काल में जब दवाओं का विकास नहीं हुआ था तब इन्हीं फूलों-पत्तों को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता था. जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते थे. गेंदे का फूल सिर्फ पूजा पाठ के ही काम नहीं आता, इसमें तमाम औषधीय गुण पाए जाते हैं जो कई बीमारियों से लड़ने में कारगर हैं. गेंदे के फूल में मौजूद एंटी फंगल, एंटी एलर्जिक गुण और एंटी ऑक्सीडेंट्स स्किन की तमाम समस्याओं से लेकर कैंसर और ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में सहायक हैं.
काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय खुल्लर ने Bharat.one बताया कि गेंदे के फूल में विटामिन ए, विटामिन बी, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कई प्रकार के रोगों से लड़ने के लिए कारगर होता है. इसका उपयोग प्रमुख रूप से बाल झड़ना ,डैंड्रफ, स्कैल्प में फंगस आदि के इलाज में किया जाता है.
डैंड्रफ में भी फायदेमंद
डॉ. विनय खुल्लर ने बताया कि गेंदे के फूल की नैचुरल एंटी-मायक्रोबायल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज़ की वजह से ये ना सिर्फ डैंड्रफ दूर करने में असरदार है. गेंदे के फूल और नीम की पत्तियों को दो कप पानी में आप तब तक उबालें, जब तक ये आधा न रह जाए. आप चाहें तो इसमें ऑयल डालकर सिर में लगा सकती हैं.
हेयर ग्रोथ में कारगर
डॉ. विनय खुल्लर ने बताया कि गेंदे के फूल और उसकी पत्तियों में कई ऐसे प्रोटीन के रूप होते हैं जो ना सिर्फ नए बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है बल्कि हेयर रीग्रोथ में भी मदद करता है. आप गेंदे की कुछ पत्तियों को धो लें. इसके बाद नारियल के तेल में इसकी पत्तियों को गर्म करें. इसे तब तक गर्म करें, जब तक पत्तियां अपना रंग न छोड़ दें. उसके बाद इसे ठंडा होने पर तेल की तरह इस्तेमाल करें.
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 15:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-marigold-flower-is-very-useful-for-hair-it-easily-eliminates-dandruff-local18-8734748.html