Last Updated:
हाल ही में देशभर में डॉक्टरों या मेडिकल छात्रों की सुसाइड की घटनाएं काफी बढ़ी हैं. ज्यादातर मामलों में इसकी एकमात्र वजह ओवर वर्क प्रेशर या ओवर वर्क लोड की वजह से बढ़ता तनाव और अवसाद सामने आ रहा है. हालांकि …और पढ़ें

हाल ही में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अस्थि रोग विभाग ने सभी सीनियर रेजिडेंट्स के लिए एक आदेश जारी किया है, जिसे अब देशभर के डॉक्टर सोशल मीडिया पर डालकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस आदेश के अनुसार डॉक्टरों को हफ्ते में एक बार रविवार का भी ऑफ नहीं दिया जाएगा, साथ ही कैजुअल लीव लेने के लिए भी शर्तें लागू की गई हैं.
. सुबह-शाम वॉर्ड में राउंड करना.
. CL पर जाने से पहले सीएल फार्म कंप्लीट कर, अपना कार्य अपने सहकर्मी को नोट कराना. ऐसा न करने पर सीएल मान्य नहीं होगी.
. प्रत्येक यूनिट के सभी मरीजों की जानकारी आपको होनी चाहिए तथा सभी मरीजों से संबंधित प्रत्येक सूचना अपने सीनियर को उपलब्ध कराना.
. Call-Day वाले दिन सभी मरीजों को देखना.
. रविवार का कोई Off नहीं होगा.
क्या बोले डॉक्टर्स?
डॉक्टर जता रहे विरोध
आदेश का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स विरोध जता रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि इतना वर्क प्रेशर और हफ्ते में कोई छुट्टी तक होना, डॉक्टरों को मानसिक और शारीरिक दोनों ही तरीके से नुकसान पहुंचा रहा है. इतने वर्कलोड के चलते देश में डॉक्टरों की आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ रही हैं. नेशनल मेडिकल कमीशन और सरकार को इस पर गौर करना चाहिए.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/shahjahanpur-autonomous-state-medical-college-of-shahjahanpur-up-orders-senior-residents-no-off-on-sunday-work-pressure-work-load-row-ws-kl-9552402.html