Last Updated:
Tips To Make Natural Hair Color: अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं और केमिकल हेयर डाई से बचना चाहते हैं, तो घरेलू नेचुरल चीजों से हेयर कलर बना सकते हैं. कॉफी, चायपत्ती, मेहंदी-आंवला और करी पत्ते जैसी चीजें बालों …और पढ़ें

कॉफी से पाएं गहरा ब्राउन रंग
कॉफी न सिर्फ आपकी सुबह को एनर्जी देती है, बल्कि यह आपके बालों के लिए बेहतरीन नेचुरल हेयर कलर भी है. इसके लिए 2-3 बड़े चम्मच इंस्टेंट कॉफी को एक कप पानी में उबालें और ठंडा होने पर इसे बालों में लगाएं. 30-40 मिनट तक इसे छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. ये हेयर पैक सफेद बालों को गहरे भूरे रंग में बदल देता है और बालों को चमक भी देता है. सप्ताह में 1-2 बार इस्तेमाल करें.
चायपत्ती से बनाएं प्राकृतिक हेयर डाई
मेंहदी और आंवला का कॉम्बिनेशन
मेंहदी और आंवला का मिश्रण सदियों से बालों को रंगने और पोषण देने में इस्तेमाल किया जा रहा है. एक कटोरी में मेंहदी पाउडर लें, उसमें आंवला पाउडर मिलाएं और जरूरत अनुसार चायपत्ती का पानी डालें. इसे रातभर भिगोकर रखें और सुबह बालों में लगाएं. 2-3 घंटे बाद पानी से धो लें. यह न सिर्फ बालों को रंगता है बल्कि उन्हें सिल्की और मजबूत भी बनाता है. मेंहदी बालों की ग्रोथ को भी प्रमोट करती है.
भृंगराज पाउडर भी करेगा कमाल
करी पत्ते और नारियल तेल का जादू
करी पत्ते में मेलेनिन को बढ़ावा देने वाले तत्व होते हैं, जो बालों को रंग देने में मदद करते हैं. 10-15 करी पत्तों को नारियल तेल में उबालें और जब यह ठंडा हो जाए तो बालों की जड़ों में अच्छी तरह मालिश करें. यह मिश्रण बालों के रोमछिद्रों को पोषण देता है और सफेद बालों को धीरे-धीरे काला करना शुरू करता है. इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाने से बालों में चमक, मजबूती और प्राकृतिक रंग वापस आता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-make-natural-hair-dye-for-white-hair-at-home-safed-baal-naturally-kala-kaise-kare-ws-el-9552761.html