Home Lifestyle Health 5 Natural Hair Dyes for White Hair at Home | घर पर...

5 Natural Hair Dyes for White Hair at Home | घर पर बिना केमिकल सफेद बालों को बनाएं काला

0


Last Updated:

Tips To Make Natural Hair Color: अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं और केमिकल हेयर डाई से बचना चाहते हैं, तो घरेलू नेचुरल चीजों से हेयर कलर बना सकते हैं. कॉफी, चायपत्ती, मेहंदी-आंवला और करी पत्ते जैसी चीजें बालों …और पढ़ें

सफेद बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, एक बार आजमाकर तो देखिएसफेद बालों को काला बनाने के लिए चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Tips To Get Rid of White Hairs: आजकल कम उम्र में ही सफेद बाल (White Hair) की समस्या होने लगी है. बड़ी संख्या में युवा इस परेशानी से जूझ रहे हैं. ज्यादा तनाव, अनहेल्दी खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से बाल जल्दी सफेद हो रहे हैं. अधिकतर लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि बार-बार इनका यूज करने से बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और स्कैल्प को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आप घर पर नेचुरल चीजों से हेयर कलर बना सकते हैं. यह हेयर कलर न सिर्फ बालों के लिए सुरक्षित होता है, बल्कि बालों को पोषण भी देता है.

कॉफी से पाएं गहरा ब्राउन रंग

कॉफी न सिर्फ आपकी सुबह को एनर्जी देती है, बल्कि यह आपके बालों के लिए बेहतरीन नेचुरल हेयर कलर भी है. इसके लिए 2-3 बड़े चम्मच इंस्टेंट कॉफी को एक कप पानी में उबालें और ठंडा होने पर इसे बालों में लगाएं. 30-40 मिनट तक इसे छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. ये हेयर पैक सफेद बालों को गहरे भूरे रंग में बदल देता है और बालों को चमक भी देता है. सप्ताह में 1-2 बार इस्तेमाल करें.

चायपत्ती से बनाएं प्राकृतिक हेयर डाई

चायपत्ती में टैनिन और नैचुरल कलरिंग एजेंट होते हैं, जो सफेद बालों को डार्क टोन देने में मदद करते हैं. 2 कप पानी में 3 चम्मच काली चाय उबालें. जब यह पूरी तरह ठंडी हो जाए तो बालों में अप्लाई करें और 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद साधारण पानी से धो लें. इस मिश्रण को नियमित रूप से हफ्ते में दो बार लगाने से बाल प्राकृतिक रूप से काले दिखने लगते हैं. यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए असरदार है जो रिएक्शन से डरते हैं.

मेंहदी और आंवला का कॉम्बिनेशन

मेंहदी और आंवला का मिश्रण सदियों से बालों को रंगने और पोषण देने में इस्तेमाल किया जा रहा है. एक कटोरी में मेंहदी पाउडर लें, उसमें आंवला पाउडर मिलाएं और जरूरत अनुसार चायपत्ती का पानी डालें. इसे रातभर भिगोकर रखें और सुबह बालों में लगाएं. 2-3 घंटे बाद पानी से धो लें. यह न सिर्फ बालों को रंगता है बल्कि उन्हें सिल्की और मजबूत भी बनाता है. मेंहदी बालों की ग्रोथ को भी प्रमोट करती है.

भृंगराज पाउडर भी करेगा कमाल

भृंगराज को आयुर्वेद में बालों का राजा कहा जाता है. यह बालों को काला करने, टूटने से बचाने और समय से पहले सफेद होने से रोकने में असरदार है. भृंगराज पाउडर को दही या नारियल तेल में मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं. 1 घंटे बाद सादे पानी से धो लें. इसका नियमित उपयोग सफेद बालों को नेचुरल रूप से डार्क कर सकता है, साथ ही यह बालों को मोटा और घना भी बनाता है.

करी पत्ते और नारियल तेल का जादू

करी पत्ते में मेलेनिन को बढ़ावा देने वाले तत्व होते हैं, जो बालों को रंग देने में मदद करते हैं. 10-15 करी पत्तों को नारियल तेल में उबालें और जब यह ठंडा हो जाए तो बालों की जड़ों में अच्छी तरह मालिश करें. यह मिश्रण बालों के रोमछिद्रों को पोषण देता है और सफेद बालों को धीरे-धीरे काला करना शुरू करता है. इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाने से बालों में चमक, मजबूती और प्राकृतिक रंग वापस आता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सफेद बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, एक बार आजमाकर तो देखिए


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-make-natural-hair-dye-for-white-hair-at-home-safed-baal-naturally-kala-kaise-kare-ws-el-9552761.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version