Last Updated:
Wild Basil Benefits: घरों में लोग जैसे तुलसी का पौधा लगाते हैं, वैसे ही इस पौधे को भी लगा लें, इसका नाम भी जंगली तुलसी है. इसकी पहचान कर लें, क्योंकि इसके फायदे आपको हैरान कर देंगे.
जंगली तुलसी या बड़ी तुलसी के फ़ायदे
हाइलाइट्स
- जंगली तुलसी कान दर्द के लिए रामबाण इलाज है
- पत्ती का रस कान में डालने से तुरंत आराम मिलता है
- इसको जानवर नहीं खाते और कम पानी में भी हरी रहती है
सागर: रामा और श्यामा तुलसी तो हिंदू धर्म को मानने वालों के घरों में होती ही हैं. लेकिन, 50 तरह की तुलसी और भी होती हैं, जो शुद्ध ऑक्सीजन देने का काम भी करती हैं. रामा श्यामा के अलावा तीसरी सबसे अधिक पाई जाने वाली तुलसी ‘जंगली तुलसी’ है. इसके पत्ते गहरे हरे रंग के साथ नीले भी होते हैं. इनमें औषधीय गुण कूट-कूट कर भरे होते हैं. आयुर्वेद में इसे कान दर्द के लिए रामबाण माना गया है.
जंगली तुलसी के घरेलू नुक्से को लेकर बुजुर्ग दादी मां द्रोपती बाई बताती हैं कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अंग्रेजी से ज्यादा जड़ी बूटी रुखड़िया जैसी चीजों से ही घरेलू इलाज किया करते थे. ऐसे में जब किसी का कान दर्द कर रहा हो, तब जंगली तुलसी कमल काम करती है. जंगली तुलसी को बड़ी तुलसी भी कहते हैं. इसके पत्ते बड़े होते हैं और रसीले होते हैं. हाथ में मसलते ही रस निकल आता है. उस रस को कान में डाल दें. झट से आराम मिलेगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाती
इसका नाम भले जंगली तुलसी है, लेकिन यह ग्रामीण क्षेत्रों में खूब पाई जाती है. इसका रस निकालकर सीधा बच्चों के कान में डाल देते हैं, जिससे तुरंत आराम मिलता है. युवाओं और बड़े लोगों को भी कान के दर्द में इससे राहत मिलती है. इसके अलावा इसमें जो बालियां निकलती हैं वह भी बहुत उपयोगी होती हैं.
जंगली तुलसी को जानवर नहीं खाते
इस जंगली तुलसी की खास बात यह होती है कि इसे किसी भी जगह पर लगाया जा सकता है. गर्मी में भी बहुत कम पानी में हरी भरी रहती है और जानवर भी इसे नहीं खाते हैं, इसलिए इसे उगाने के बाद रखरखाव की भी ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.
Sagar,Madhya Pradesh
March 06, 2025, 21:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-wild-basil-benefits-plant-at-home-sure-shot-cure-for-earache-qualities-are-no-less-than-tulsi-local18-9082269.html