Home Lifestyle Health हर घर में होनी ही चाहिए 90 पैसे की ये गोली, हार्ट...

हर घर में होनी ही चाहिए 90 पैसे की ये गोली, हार्ट अटैक और हार्ट फेल्योर से बच सकती है जान

0



कानपुर: सर्दी का मौसम शुरू होते ही हृदय संबंधित रोगियों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है. हर साल सर्दी के मौसम में बड़ी संख्या में लोगों को हार्ट अटैक और हार्ट फेल्योर जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में कुछ ऐसी दवाइयां हैं जो आपके पास और घर में होनी चाहिए. इससे आप सर्दी के मौसम में हृदय संबंधित रोगों से अपना और अपनों का बचाव कर सकते हैं. इससे बचने के लिए कौन सा प्रिकॉशन लेना होगा. इस बारे में पूरी जानकारी आपको आगे देंगे.

सर्दियों में हृदय संबंधित होती हैं तीन दिक्कतें
प्रदेश के सबसे बड़े हृदय रोग संस्थान के रूप में पहचाने जाने वाले कानपुर के कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश वर्मा ने बताया कि सर्दियों के मौसम में देखने को मिलता है कि हृदय संबंधित रोगों में इजाफा हो जाता है. मुख्य रूप से तीन तरह के हृदय रोग मरीजों में देखने को मिलते हैं. पहले में नसों में ब्लॉकेज आने की वजह से हार्ट अटैक की समस्या हो जाती है. दूसरे मरीज हार्ट के वाल्व में कोई समस्या होने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक की दिक्कत होती है और तीसरे मरीज वह होते हैं जिन्हें दमे की वजह से हार्ट पकड़ लेता है और हार्ट अटैक का चांस उन में अधिक हो जाता है.

90 पैसे की गोली बचाएगी जान

कार्डियोलॉजी डायरेक्टर डॉक्टर राकेश वर्मा ने बताया कि अगर आप अपने घर पर मौजूद हैं और आपको या आपके किसी परिजन को किसी भी तरह का हृदय रोग का एहसास हो या कोई हार्ट अटैक जैसे लक्षण लगें तो आप अपने घरों पर एक डिस्प्रिन की गोली जरूर रखिए. दिक्कत होने पर तुरंत डिस्प्रिन की गोली को आप अपने मुंह में डालकर चबाकर पानी पी लीजिए. यह हार्ट अटैक से आपकी रक्षा करेगी. इससे आपको अस्पताल पहुंचाने का समय मिल जाएगा और मरीज की जान बचाई जा सकती है. ऐसे में यह मरीज के लिए किसी संजीवनी से काम नहीं है. सभी लोगों को अपने घरों में यह दवा जरूर रखनी चाहिए.

उन्होंने बताया कि इस दवा में वह फार्मूले मौजूद हैं जो हृदय संबंधित बीमारियों को कम करने में मदद करते हैं. अचानक हार्ट संबंधित कोई भी समस्या होने पर डिस्प्रिन की टेबलेट का सेवन हार्ट अटैक और हार्ट फेल्योर को रोकने में भी मददगार साबित होता है और कई बार अस्पताल जाने से भी आप बच सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:57 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-disprin-tablet-uses-in-heart-attack-in-hindi-save-life-in-case-heart-heart-failure-local18-8885820.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version