Last Updated:
Dengue In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में डेंगू बीमारी की स्थिति भयावह हो गई है. दिल्ली में इससे 2 लोगों की मौत भी हो गई है. भारी बारिश से दिल्ली में गंदगियों की भरमार हो गई थी लेकिन बारिश थमने के बावजूद डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. इसलिए इस मच्छर से बचना बहुत जरूरी है.
Dengue In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में डेंगू का भीषण प्रकोप जारी है. डेंगू आमतौर पर बारिश वाली गर्मियों में फैलती है लेकिन दिल्ली में बारिश की समाप्ति के बावजूद अब तक डेंगू का आतंक जारी है. दिल्ली के एमसीडी की साप्ताहिक हेल्थ आंकड़ों के मुताबिक अब तक डेंगू के 1136 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इससे दो लोगों की मौत भी हो गई है. हालिया रिपोर्टों के अनुसार डेंगू के सितंबर में 208 और अक्टूबर (25 अक्टूबर तक) में 307 नए मामले दर्ज हुए हैं. पिछले सप्ताह के दौरान डेंगू के 72 मामले सामने आए हैं. ऐसे में दिल्ली और एनसीआर में रह रहे लोगों को डेंगू के मच्छरों से बचना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि यह बीमारी कैसे फैलती है और इससे किस तरह बचा जाना चाहिए.
क्या है डेंगू की बीमारी
डेंगू बुखार एक बीमारी है जो मच्छर के काटने से होती है. डेंगू वायरस वाला मच्छर में जब किसी कारण से डेंगी वायरस घुस जाता है और वही मच्छर जब किसी इंसान को काट लेता है तो उस इंसान को डेंगू बुखार हो जाता है. एशियाई और अफ्रीकी देशों में यह मच्छर खासतौर पर पाया जाता है. डेंगू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता यानी यह संक्रमण की बीमारी नहीं है. केवल गर्भवती महिला से उसके बच्चे में यह बीमारी जा सकती है. जब किसी को पहली बार डेंगू वायरस से संक्रमण होता है तो लक्षण हल्के होते हैं. अगर दूसरी बार किसी अलग प्रकार के डेंगू वायरस से संक्रमण होता है तो गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. रिसर्च बताती है कि हर साल करीब 40 करोड़ लोगों को डेंगू बुखार होता है.
डेंगू बुखार के लक्षण
चूंकि डेंगु बुखार को शरीर का इम्यून सिस्टम ठीक कर लेता है, इसलिए अधिकतर डेंगू संक्रमण में कोई लक्षण नहीं दिखते.डेंगू के लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटने के 4 से 10 दिन बाद शुरू होते हैं और 3 से 7 दिन तक रह सकते हैं. अगर लक्षण दिखाई देते हैं, तो सबसे आम है तेज बुखार जो 104 डिग्री तक पहुंच सकता है. बुखार के साथ स्किन पर दाने, रैशेज, आंखों के पीछे तेज दर्द, उल्टी या जी मिचलाना, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण दिखने लगते हैं.
डेंगू के गंभीर लक्षण
करीब 20 में से 1 व्यक्ति में, शुरुआती लक्षण कम होने के बाद गंभीर डेंगू विकसित हो सकता है. गंभीर डेंगू को हेमरेजिक फीवर कहते हैं. गंभीर डेंगू में लक्षण और खतरनाक हो जाते हैं. इसके संकेत आमतौर पर बुखार उतरने के 24 से 48 घंटे बाद दिखाई देते हैं. गंभीर डेंगू एक मेडिकल इमरजेंसी है और जानलेवा हो सकता है.गंभीर डेंगू में पेट में दर्द और पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होता है. इसमें बार-बार उल्टी, उल्टी में खून आना या मल से खून निकलना, नाक से खून आना या मसूड़ों से खून आना, बहुत ज़्यादा थकान, बेचैनी या चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखते हैं.
डेंगू का क्या है इलाज
डेंगू बुखार के लिए अलग से कोई विशेष इलाज या दवा नहीं है.डॉक्टर आपके लक्षण के हिसाब से दवा देते हैं. डेंगू का इलाज सिर्फ उसके लक्षणों को नियंत्रित करना है. इसलिए डॉक्टर की सलाह का पालन करें. डेंगू के बुखार में आमतौर पर डॉक्टर पानी और तरल पदार्थ ज़्यादा पीने की सलाह देते हैं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे. जितना हो सके आराम करें. दर्द और बुखार के लिए केवल पैरासिटामोल लें किसी भी कीमत में डेंगू में Ibuprofen या Aspirin न लें, क्योंकि ये शरीर के अंदर गंभीर और जानलेवा ब्लीडिंग का खतरा बढ़ा सकते हैं.
डेंगू से बचने का तरीका
डेंगू बुखार से बचने का सबसे बेहतर तरीका ये है कि इसे फैलाने वाले मच्छरों को नियंत्रित करें. मच्छरदानी लगाकर सोएं. जहां मच्छर ज्यादा रहते हैं, वहां न जाएं, स्किन पर प्रोटेक्टिव चीजों का इस्तेमाल करें. आसपास गंदा पानी जमा न होने दें क्योंकि यही ये मच्छर लार्वा छोड़ते हैं. इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए फल, हरी सब्जियों का सेवन करें. ज्यादा पानी पिएं.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dengue-outbreak-in-delhi-ncr-2-continue-rise-2-death-how-to-prevent-mosquito-ws-e-9815860.html
