अगर आपसे पूछा जाए कि मोटे लोग कैसे होते हैं तो आप बताएंगे कि जिनका पेट निकला हुआ हो, शरीर के हर अंग पर चर्बी हो, ज्यादा फैट जमा हो, लंबाई से ज्यादा वजन हो तो ऐसे लोग मोटे होते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. जो लोग देखने में पतले और दुबले लगते हैं वे भी मोटे हो सकते हैं, इसकी वजह है भारतीयों में पाया जाने वाला थिन फैट. यह वह फैट होता है जो दिखाई नहीं देता लेकिन होता है. इस बारे में एम्स के सर्जिकल डिसिप्लिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. मंजुनाथ ने विस्तार से जानकारी दी है और बताया है कि ज्यादातर भारतीय थिन फैट से पीड़ित हैं और इसकी वजह से डायबिटीज या फैटी लिवर जैसी कई गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं. आइए वीडियो में जानते हैं डॉक्टर से विस्तार से…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/health/what-is-thin-fat-skinny-fat-in-indians-why-people-look-like-thin-while-they-have-fat-in-stomach-aiims-doctor-manjunath-tells-side-effects-like-fatty-liver-diabetes-in-video-9975917.html
