Home Lifestyle Health नहीं कंट्रोल की शुगर तो हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी का...

नहीं कंट्रोल की शुगर तो हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी का शिकार, घातक बन सकती है सिंपल दिखने वाली डायबिटीज!

0



देहरादून. शुगर के मरीजों में कई तरह की समस्याएं आ जाती हैं. शुगर लेवल बढ़ने से आंख, दिल और किडनी पर तो असर पड़ता ही है इसके साथ-साथ नसों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ सकता है. शुगर के मरीजों की रक्त वाहिकाएं कमजोर हो जाती हैं. उनमें डायबिटिक एमियोट्रॉफ़ी की परेशानी हो जाती है. अगर आपके हाथ और पैर में सुन्नपन्न या दर्द बना रहता है तो आप लापरवाही मत कीजिए क्योंकि इसमें पैरों की नसें सूख जाती हैं.

पैर में चोट लगने पर कुछ महसूस नहीं होता जिससे वह घाव बनता चला जाता है और घाव जल्दी से भरता नहीं है. इसे डायबिटिक फुट कहा जाता है. इसलिए आप अपने खान-पान का खास ख्याल रखें क्योंकि शुगर का ज्यादा बढ़ना आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉक्टर अरुण पांडेय ने Bharat.one को जानकारी देते हुए कहा है कि हमारे पास डायबिटीज के कई मरीज आते हैं. उन्होंने बताया कि शुगर के चलते और भी बीमारियां जन्म ले लेती हैं. शुगर के मरीजों में इसका लेवल बढ़ने से किडनी का खराब होना, आंखों का खराब होना और पैरों की नसों का सूख जाना जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

शुगर के मरीजों को हो सकती है पेरीफेरल न्यूरोपैथी
डॉ अरुण पांडे ने जानकारी देते हुए कहा है कि शुगर के मरीजों को एक भयानक स्थिति से गुजरना पड़ सकता है जिसे पेरीफेरल न्यूरोपैथी कहा जाता है. इसमें मरीज की नसों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. हाई शुगर के चलते पैरों की नसें सूख जाती हैं जिससे उनके पैरों में सुन्नपन आ जाता है और कोई भी चोट लगने पर उन्हें दर्द का एहसास नहीं होता है. ऐसे में चोट लगने पर घाव गहरा होता चला जाता है और मधुमेह ऐसा रोग है जिसमें घाव जल्दी से नहीं भरता है.

शुगर कंट्रोल है बहुत जरूरी
इसका परिणाम होता है कि इंसान को डायबीटिक फुट जैसी समस्या से जूझना पड़ता है. एक बार अगर पेरीफेरल न्यूरोपैथी हो जाती है तो नसों का फिर से पहले की तरह काम करना मुश्किल होता है. हालांकि दवाइयों से इसके नुकसान को कम किया जा सकता है. अगर आपके पैरों में सुन्नपन, जलन और दर्द जैसी परेशानी होती है तो तुरंत अस्पताल जाएं और अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखें क्योंकि शुगर को कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-diabetes-patients-may-suffer-from-peripheral-neuropathy-control-blood-sugar-levels-local18-8924949.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version