Home Lifestyle Health नहीं जाना पड़ेगा पार्लर… टैनिंग हटाने में सबसे कारगर है ये Gel!...

नहीं जाना पड़ेगा पार्लर… टैनिंग हटाने में सबसे कारगर है ये Gel! जानिए इसके पीछे का नैचुरल फार्मूला

0


Last Updated:

Tips to Avoid Tanning in The Sun: जमशेदपुर की काजल ने धूप में काम करने वालों की टैनिंग समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है. उन्होंने एलोवेरा और स्ट्रॉबेरी से एक खास टैनिंग रिमूविंग जैल तैयार किया है, जो त्वचा की का…और पढ़ें

X

जेल

हाइलाइट्स

  • काजल ने टैनिंग रिमूविंग जैल तैयार की.
  • जैल में एलोवेरा और स्ट्रॉबेरी के तत्व हैं.
  • जमशेदपुर के ट्रेड फेयर में जैल उपलब्ध है.

जमशेदपुर. जिन लोगों को फील्ड वर्क करना होता है या जिन्हें लंबे समय तक धूप में रहना पड़ता है, उनके लिए त्वचा का काला पड़ जाना यानी टैनिंग एक आम समस्या है. खासकर जब कोई शर्ट या टी-शर्ट पहनकर काम करता है तो खुली त्वचा पर काली परत जम जाती है जो देखने में भी खराब लगती है.

इसी समस्या को हल करने के लिए जमशेदपुर की काजल ने एक खास टैनिंग रिमूविंग जैल तैयार की है. यह जैल एलोवेरा और स्ट्रॉबेरी जैसे प्राकृतिक तत्वों से बनाई गई है. इसे हफ्ते में सिर्फ चार बार लगाने से असर दिखने लगता है. यह ना सिर्फ टैनिंग हटाती है बल्कि डेड स्किन सेल्स को भी साफ करती है.

कीमत और उपलब्धता
इस जैल के दो पीस 250 रुपये में मिलते हैं. इसे ऑल इंडिया कहीं भी मंगवाया जा सकता है. इसके साथ काजल ने एक खास एलोवेरा जेल मास्क भी बनाया है जिसे रात में या खाली समय में चेहरे पर लगाकर रखा जा सकता है. यह मास्क ठंडक पहुंचाता है, स्किन को टाइट करता है और चेहरे को ग्लोइंग बनाता है.

ग्राहकों की प्रतिक्रिया
जैल खरीदने आईं सुनैना जायसवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने ही इस जैल का असर देखा. उनके हाथों से टैनिंग तुरंत दूर हो गई जिससे वे हैरान रह गईं.

कहां से खरीदें
अगर आप भी इस असरदार टैनिंग रिमूविंग जैल को खरीदना चाहते हैं तो जमशेदपुर के कदमा गणेश पूजा मैदान में लगे ट्रेड फेयर में जाकर इसे खरीद सकते हैं. यह जैल प्राकृतिक है, सुरक्षित है और हर उम्र के लोगों के लिए उपयोगी है.

homelifestyle

नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, टैनिंग हटाने में सबसे कारगर है ये Gel! जानिए फार्मूला


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-now-get-rid-of-tanning-from-the-sun-instant-relief-with-the-special-gel-summer-beauty-tips-dry-skin-local18-9153292.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version