Home Lifestyle Health निचोड़ कर निकाल देता है गंदा कफ, सिर दर्द-बुखार में भी रामबाण,...

निचोड़ कर निकाल देता है गंदा कफ, सिर दर्द-बुखार में भी रामबाण, ये फूल है कई बीमारियों का काल

0


कई ऐसे पौधे होते हैं जिनका महत्व औषधीय और धार्मिक तौर पर काफी ज्यादा होता है. ऐसे पौधे का मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं है लेकिन जानकारी की आभाव में हम इनका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. आज आपको ऐसे ही एक महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी वाले पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं.

हम बात कर रहे हैं चम्पा की. चम्पा एक महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी वाला पौधा है. यह अपने सुंदर फूलों और औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व रखता है. इसके फूल सफेद, गुलाबी और पीले रंग के होते हैं जो इसे दिखने में बेहद आकर्षक बनाते हैं.

आयुर्वेद के अनुसार, चम्पा कई बीमारियों के इलाज में मददगार साबित होता है. यह सिर दर्द, कान दर्द, आंखों की बीमारियां, मूत्र रोग और बुखार में काफी फायदेमंद है. इसे कनक मुचकंध और पद्म पुष्प नामों से भी जाना जाता है.

भले ही चम्पा के फूल बेहद खूबसूरत होते हैं, लेकिन मधुमक्खियां इनसे दूर रहती हैं. इसका कारण यह है कि चम्पा के फूलों में परागकण नहीं पाए जाते हैं. आपको बता दें परागकण से ही मधुमक्खियां शहद बनाती हैं इसलिए मधुमक्खियां उन फूलों पर बैठती हैं जिनमें परागकण होते हैं.

चम्पा के औषधीय गुण

  • सूखी खांसी: चम्पा की छाल का 1-2 ग्राम चूर्ण शहद के साथ लेने से सूखी खांसी में राहत मिलती है.
  • मूत्र रोग और पथरी: चम्पा का इस्तेमाल मूत्र रोग और पथरी जैसी समस्याओं में भी किया जाता है.
  • सिर दर्द: चम्पा के फूल का इस्तेमाल सिर दर्द में फायदेमंद होता है.
  • बुखार: बुखार में भी चम्पा के औषधीय गुण लाभदायक होते हैं.
  • इत्र: चम्पा के फूलों से सुगंधित इत्र भी बनाया जाता है.

धार्मिक महत्व भी कम नहीं

जयपुर में रहने वाले धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण धार्मिक दृष्टिकोण से चम्पा के फूल प्रेम और नई शुरुआत का प्रतीक माने जाते हैं. हिंदू मंदिरों और धार्मिक समारोहों में चम्पा के फूलों का उपयोग किया जाता है. भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय को चम्पा के फूल बेहद प्रिय हैं इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत के दौरान ये फूल अर्पित किए जाते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-champa-flower-is-very-useful-it-is-full-of-medicinal-properties-it-cures-headache-to-dry-cough-local18-8700296.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version