Home Lifestyle Health पुरुषों को खड़े होकर पेशाब करनी चाहिए या बैठकर? डॉक्टर ने बताई...

पुरुषों को खड़े होकर पेशाब करनी चाहिए या बैठकर? डॉक्टर ने बताई बेस्ट पोजीशन, कंफ्यूजन करें दूर

0


Is Peeing While Standing Bad: पेशाब करना एक सामान्य प्रक्रिया है. जब किसी व्यक्ति का ब्लैडर आधे से ज्यादा भर जाता है, तब उसे पेशाब करने की जरूरत महसूस होती है. आज के जमाने में बड़ी संख्या में पुरुष खड़े होकर पेशाब करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह उन्हें आसान लगता है. जबकि कई पुरुष बैठकर पेशाब करने में आसानी महसूस करते हैं. अक्सर यह सवाल अक्सर उठता है कि पुरुषों को खड़े होकर पेशाब करना चाहिए या बैठकर? इस विषय पर लोगों की अलग-अलग राय है. आज यूरोलॉजिस्ट से जानेंगे कि पुरुषों के लिए पेशाब करने की सही पोजीशन क्या है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमरेंद्र पाठक ने Bharat.one को बताया कि खड़े होकर पेशाब करना नुकसानदायक नहीं है और अधिकतर पुरुष इस पोजीशन में सहज महसूस करते हैं. पब्लिक प्लेस पर खड़े होकर पेशाब करना आसान होता है. बचपन से ही कई लोगों को इस तरह पेशाब करने की आदत होती है, जो इसी तरह चलती रहती है. इससे किसी तरह की बीमारी का खतरा पैदा नहीं होता है. जिन लोगों को घुटनों में दर्द की समस्या है, उन्हें खड़े होकर ही पेशाब करनी चाहिए. इस मामले में लोगों को गलतफहमी से बचना चाहिए.

यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि बैठकर पेशाब करने में भी कोई बुराई नहीं है. जो लोग बैठकर पेशाब करने में कंफर्टेबल महसूस कर रहे हैं, वे इस पोजीशन में यूरिनेशन कर सकते हैं. माना जाता है कि जब कोई पुरुष बैठकर पेशाब करता है, तब उसके पैरों से ब्लैडर पर दबाब आ जाता है और पेशाब करने में आसानी हो सकती है. हालांकि यह बात मेडिकली प्रूव्ड नहीं है. ऐसे में यह दावा करना गलत है कि बैठकर पेशाब करने से पुरुषों को फायदा होता है. प्रोस्टेट की परेशानी से जूझ रहे लोग भी अपनी सुविधा के अनुसार खड़े होकर या बैठकर पेशाब कर सकते हैं. डॉक्टर इसे लेकर कोई सलाह नहीं देते हैं.

डॉक्टर पाठक ने बताया कि पेशाब किसी भी पोजीशन में करें, लेकिन यह ध्यान जरूर रखना चाहिए कि टॉयलेट में साफ-सफाई हो. अगर आप वॉशरूम दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं, तो टॉयलेट की सफाई बेहद जरूरी है, वरना इससे बीमारियां पैदा हो सकती हैं. लोगों को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए, क्योंकि पब्लिक टॉयलेट में गंदगी हुई, तो उससे बीमारियां फैल सकती हैं. अगर किसी को पेशाब से संबंधित कोई समस्या होती है, तो डॉक्टर से मिलकर अपनी जांच करानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल घटाने में रामबाण हैं ये 5 फल, शरीर में जमी गंदगी का कर देंगे नाश ! नसों की हो जाएगी सफाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-it-better-to-urinate-standing-or-sitting-urologist-explains-peshab-khade-hokar-karna-chahiye-ya-baithkar-8726074.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version