Home Lifestyle Health प्रेग्नेंसी के अंतिम समय के वो 5 संकेत… जब लगे कभी भी...

प्रेग्नेंसी के अंतिम समय के वो 5 संकेत… जब लगे कभी भी हो सकती डिलीवरी, अनदेखी नहीं डॉक्टर की सलाह ही आएगी काम

0


Last Updated:

Signs Of Delivery In Pregnancy: प्रेग्नेंसी के अंतिम समय में पेट हल्का लगना, पेडू में दबाव और दर्द, बार-बार पेशाब लगना, योनि से स्राव और पेट की शेप बदलना डिलीवरी के संकेत हो सकते हैं. तुरंत डॉक्टर से मिलें.

प्रेग्नेंसी के वो 5 संकेत..जब लगे कभी भी हो सकती डिलीवरी, अनदेखी पड़ सकती भारी

प्रेग्नेंसी के अंतिम समय के इन लक्षणों की पहचान कर डॉक्टर की सलाह जरूरी.

हाइलाइट्स

  • पेट हल्का लगना डिलीवरी का संकेत हो सकता है.
  • बार-बार पेशाब लगना प्रसव का समय नजदीक होने का संकेत है.
  • योनि से स्राव बढ़ना डिलीवरी के करीब होने का संकेत है.

Signs Of Delivery In Pregnancy: प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए सबसे सुखद एहसास होता है. यह जितना खुशी का पल होता है उतना ही जोखिम भरा भी. क्योंकि, इस दौरान महिला कई शारीरिक बदलावों से दो चार होना पड़ता है. इसलिए इन पूरे 9 महीने जितना संभव हो खुद का ख्याल रखना चाहिए. डॉक्टर की मानें तो कई बार डिलीवरी डेट नजदीक आती है, तो कुछ महिलाएं मेंटली डिस्टर्ब हो जाती हैं. ऐसे में उन्हें प्रसव पीड़ा की चिंता सताने लगती है. बार-बार कुछ भी शरीर में होता है, तो उन्हें लगता है कहीं डिलीवरी का वक्त तो नहीं आ गया.

इसलिए, यदि आपके भी प्रेग्नेंसी का आखिरी समय चल रहा है और ये संकेत दिखें तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. अब सवाल है कि आखिर प्रेग्नेंसी के अंतिम समय के वो कौन से संकेत हैं, जिनसे पता चलता है कभी भी हो सकती डिलीवरी? इस बारे में Bharat.one को बता रही हैं राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट एवं सर्जन डॉ. शशि शुक्ला-

प्रेग्नेंसी वो 5 संकेत… जो बताते हैं कि कभी भी हो सकती डिलीवरी

– जब आपको महसूस होने लगे कि आपका पेट का ऊपरी हिस्सा हल्का लग रहा है, तो इसे गंभीरता से लें. क्योंकि गर्भ में पल रहा शिशु काफी नीचे आ चुका होता है. इसी के साथ आपके पेडू के हिस्से में बार-बार दबाव महसूस हो और दर्द भी हो. ऐसे में काफी सारी महिलाओं को पीठ में भी दर्द होता है.

– अगर आपको ऐसा महसूस हो कि आपका बच्चा पेट से काफी ज्यादा नीचे आ गया है और बार-बार यह लगने लगे कि अगर आप खड़ी हुईं या चलीं तो वो बाहर आ सकता है या गिर सकता है. इस स्थिति में समझ जाएं कि प्रसव का समय अब दूर नहीं. जल्दी से हॉस्पिटल जाकर अपनी डॉक्टर से मिलें.

– आपको बार-बार पेशाब लगेगा और वो इसलिए क्योंकि जब बच्चा पेंडू पर दबाव डालता है, तो इससे ब्लैडर पर भी असर पड़ता है. आपको कुछ ही देर में ही पेशाब करने की इच्छा होगी. अगर ऐसा आपके साथ भी हो रहा है, तो आप समझ जाएं कि प्रसव का समय अब ज्यादा दूर नहीं है.

– अगर आपको योनि से अधिक स्राव होना शुरू हो गया है तो आप समझ लें कि आपकी डिलीवरी किसी भी समय हो सकती है. योनि से निकलने वाला स्त्राव अंडे के उजले भाग की तरह या फिर हल्के गुलाबी रंग का हो सकता है.

– जब आपका बच्चा नीचे आ जाता है, तो आपके पेट की शेप बदल जाती है. इसका असर आपको पेट के निचले हिस्से में देखने को मिलेगा. आप अपने पेट की शेप देखकर ही पता लगा सकती हैं कि अब बच्चा नीचे आ चुका है. इन बदलावों को देखते हुए आप समझ पाएंगी कि बच्चा दुनिया में आने वाला है.

homelifestyle

प्रेग्नेंसी के वो 5 संकेत..जब लगे कभी भी हो सकती डिलीवरी, अनदेखी पड़ सकती भारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/women-special-if-see-5-signs-in-pregnancy-last-month-delivery-is-near-do-not-ignore-otherwise-will-get-problem-say-doctor-shashi-shukla-9122134.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version