Home Dharma Mysterious Temple: भारत का अनोखा मंदिर जहां होती है कुत्तों की पूजा,...

Mysterious Temple: भारत का अनोखा मंदिर जहां होती है कुत्तों की पूजा, बेहद दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी

0


Last Updated:

Mysterious Temple: भारत में कई अनोखे मंदिर भी हैं, जो अलग-अलग मान्यताओं पर आधारित हैं. इन्हीं में से एक अनोखा मंदिर कर्नाटक के चन्नापटना के अग्रहार वलगेरेहल्लि गांव में स्थित कुत्तों का मंदिर है.

भारत का अनोखा मंदिर जहां होती है कुत्तों की पूजा, बेहद दिलचस्प है कहानी

भारत का अनोखा मंदिर

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक के चन्नापटना में कुत्तों का अनोखा मंदिर है.
  • गांववाले कुत्तों को देवी वीरमस्ति केम्पम्मा के रक्षक मानते हैं.
  • मंदिर में हर गुरुवार और रविवार को विशेष पूजा होती है.

Mysterious Temple: भारत में कई ऐसी रहस्यमयी और अनूठी चीजें हैं, जो आपको और कहीं नहीं मिलेंगी. इन्हीं में से एक है कर्नाटक के चन्नापटना में स्थित कुत्तों का मंदिर. जी हां, यह एक ऐसा मंदिर है जहां कुत्तों की पूजा की जाती है. अगर यह सुनकर आपकी आपके अंदर जिज्ञासा बढ़ गई है, तो आइए इस मंदिर के बारे में विस्तार से जानते हैं. कैसे इस मंदिर की निर्माण हुआ और किसने करवाया.

यह मंदिर कहां है?
यह मंदिर कर्नाटक के चन्नापटना शहर के एक छोटे से गांव अग्रहार वलगेरेहल्लि में स्थित है. चन्नापटना शहर अपने लकड़ी के खिलौनों के लिए मशहूर है और इसे “टॉय टाउन” भी कहा जाता है. यह जगह बेंगलुरु से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है. भले ही बहुत कम लोग इस मंदिर के बारे में जानते हों, लेकिन फिर भी हर साल यहां देश-विदेश से कई श्रद्धालु आते हैं.

क्यों पूजा जाता है कुत्तों को?
गांववालों का मानना है कि कुत्ते देवी वीरमस्ति केम्पम्मा के रक्षक हैं. अगर कोई व्यक्ति इस मंदिर में आकर कुत्तों की पूजा करता है और उन्हें याद रखता है, तो उसकी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. अगर किसी के घर में चोरी हो जाए, तो कुत्तों की पूजा करने से चोर को सजा मिलती है. इस मंदिर में हर गुरुवार और रविवार को विशेष पूजा होती है, जो देवी वीरमस्ति केम्पम्मा की पूजा के बाद की जाती है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मेन गेट पर रखें ये चीज, दूर हो जाएगी हर परेशानी, मां लक्ष्मी की भी खूब बरसेगी कृपा



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version