Home Lifestyle Health फौरन हो जाएं अलर्ट, कहीं आपका शरीर तो नहीं दे रहा ये...

फौरन हो जाएं अलर्ट, कहीं आपका शरीर तो नहीं दे रहा ये संकेत…Unhealthy होने का साइन

0



कई बार लोग वजन कम करने या व्यस्त दिनचर्या के चलते पर्याप्त खाना नहीं खाते. इससे शरीर में ऊर्जा की कमी हो जाती है. अगर आप बिना मेहनत के भी थकान और कमजोरी महसूस करते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका शरीर पर्याप्त पोषण नहीं पा रहा.

दिमागी थकान और चिड़चिड़ापन
अक्सर भूख से जुड़ी समस्या का असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. खाना न खाने से ब्लड शुगर लेवल गिरने लगता है, जिससे चिड़चिड़ापन और ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होती है. अगर आप छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं या मानसिक तौर पर थकावट महसूस करते हैं, तो अपनी डाइट पर ध्यान दें.

अचानक वजन का घटना
अगर आपका वजन तेजी से घट रहा है, लेकिन आप किसी डाइट प्लान पर नहीं हैं, तो यह एक गंभीर संकेत हो सकता है. शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं, जिससे शरीर का वजन घटता है.

बालों और त्वचा की खराबी
पोषण की कमी का सीधा असर आपकी त्वचा और बालों पर पड़ता है. पर्याप्त खाना न खाने से त्वचा रूखी हो सकती है और बाल झड़ने लगते हैं. विटामिन और प्रोटीन की कमी से यह समस्याएं और गंभीर हो सकती हैं.

लगातार ठंड महसूस होना
जब शरीर को पर्याप्त कैलोरी नहीं मिलती, तो यह खुद को गर्म रखने में सक्षम नहीं होता. अगर आपको हर समय ठंड लगती है, तो यह संकेत हो सकता है कि आप पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं खा रहे.

पाचन संबंधी समस्याएं
भोजन की कमी से पाचन तंत्र धीमा पड़ सकता है. इससे कब्ज या अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं. सही मात्रा में फाइबर और पानी का सेवन पाचन को सही रखने में मदद करता है.

स्लीपिंग पैटर्न का बिगड़ना
खाली पेट सोने से नींद में खलल पड़ सकता है. कई लोग पर्याप्त खाना न खाने के कारण अच्छी नींद नहीं ले पाते, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है.

कैसे सुधारें अपनी डाइट?
अगर आपको लगता है कि आप पर्याप्त भोजन नहीं कर रहे, तो अपनी दिनचर्या में बदलाव लाएं. नियमित समय पर संतुलित भोजन करें, जिसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल्स शामिल हों. पानी की पर्याप्त मात्रा पीना भी जरूरी है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-healthy-eating-signs-and-solutions-for-better-health-signs-of-being-unhealthy-sa-local18-8926980.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version