Home Lifestyle Health बिना चश्मा बनेगी बाज की नजर, इस उपकरण को रात में लगा...

बिना चश्मा बनेगी बाज की नजर, इस उपकरण को रात में लगा लें और सुबह उतार लें, पूरा दिन चकाचक दिखेगा सब कुछ

0


Last Updated:

Ortho-K Device for Better Vision: यदि आप चश्मा नहीं लगाना चाहते हैं तो यह डिवाइस आपके लिए गजब का उपकरण साबित हो सकता है. इसे रात में लगाने के बाद सुबह

बिना चश्मा बनेगी बाज की नजर, इस उपकरण को रात में लगा लें और सुबह उतार लें

क्या है ऑर्थो के.

हाइलाइट्स

  • ऑर्थो-K डिवाइस रात में पहनें, सुबह उतार लें.
  • बिना चश्मा, दिनभर साफ दिखेगा सब कुछ.
  • सर्जरी की जरूरत नहीं, कोई साइड इफेक्ट नहीं.

Ortho-K Device for Better Vision: अगर आपको सही से दिखाई नहीं दे रहा है तो क्या ऐसा संभव है कि आप बिना चश्मा सब कुछ बाज की तरह देख सके. आप सोच रहे होंगे ये तो बेतुकी बात है लेकिन यह बात सच है. दिलचस्प बात यह है कि इसके लिए सर्जरी कराने की भी जरूरत नहीं है. इसके लिए एक छोटा सा उपकरण जिसे रात में आंखों में लगाना होता है और सुबह इसे उतार देना होता है. इसे ऑर्थो के यानी ऑर्थोकीरेटोलॉजी कहा जाता है. यह रात भर में आंखों की कॉर्निया को बड़ा कर देता है.

क्या होता है ऑर्थोकीरेटोलॉजी
अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थेलमोलॉजी के मुताबिक ऑर्थोकीरेटोलॉजी एक तरह से कॉन्टैक्ट लेंस होता है जो आंखों के कॉर्निया के आकार में तात्कालिक रूप से परिवर्तन कर देता है जिससे रोशनी की क्षमता बढ़ जाती है. यह ठीक उसी तरह से है जिस तरह से दांतों में ब्रेसलेट लगाया जाता है. जब लोग दांतों में ब्रेसलेट लगाते हैं तो यह दांतों के शेप को ठीक कर देता है, इसी तरह से ऑर्थोकीरेटोलॉजी लेंस को पहन लेने के बाद यह आंखों के कॉर्निया को बड़ा कर देता है. अधिकांश ऑर्थे के को रात में पहना जाता है और सुबह उतार लिया जाता है.

कौन पहन सकता है इसे
जिन लोगों को दिखाई देने में दिक्कत है. उन्हें चश्मा या लेंस लगाना पड़ता है या फिर सर्जरी कराने की जरूरत है. वे इस लेंस को रात में लगा सकते हैं और सुबह उतार सकते हैं. किशोर उम्र के बच्चे ऐसा कई कारणों से कर सकते हैं. दरअसल, जब कोई खेल खेल रहे हों, स्विमिंग कर रहे हो या दौड़-धूप कर रहे हो तो इस स्थिति में चश्मा पहनना मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोग रात में सोने के समय इस लेंस को लगा सकते हैं. वहीं कुछ लोगों को चश्मा लगाने में परेशानी होती है और वे सर्जरी भी कराना नहीं चाहते हैं, ऐसे में वे लोग इस लेंस का आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या इसका कोई साइड इफेक्ट है
ऑर्थो के लगाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं है. इसे लगाने के बाद हो सकता है कि कुछ दिन थोड़ी इरीटेशन हो या आंखों को सहज महसूस न हो. किसी भी नई चीज को शुरू-शुरू में लगाने से जो हो सकता है, सिर्फ वही होता है, बाकी इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 1 गिलास इस जूस से शरीर का ऐसा होगा कायाकल्प कि केसर की तरह चमक उठेगा चेहरा, हरदम रहेगा साफ पेट, हार्ट बनेगा फौलाद

इसे भी पढ़े-इस सब्जी को खाने में महासंकट, मौत तक का खतरा, अमेरिका ने कर दिया बैन, यह है कारण

homelifestyle

बिना चश्मा बनेगी बाज की नजर, इस उपकरण को रात में लगा लें और सुबह उतार लें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-better-vision-overnight-without-surgery-use-this-amazing-ortho-k-device-in-night-for-eagle-eye-9019558.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version