Home Lifestyle Health बुखार से लेकर फेफड़े का इंफेक्शन तक ठीक कर देती है अंजबर,...

बुखार से लेकर फेफड़े का इंफेक्शन तक ठीक कर देती है अंजबर, खून साफ करने के साथ ही बढ़ाता है दिमागी मजबूती

0



बागपत: अंजबर एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है और यह इस्तेमाल के साथ शरीर पर चौंकाने वाले फायदे देती है. इसके इस्तेमाल से पाचन तंत्र मजबूत होता है और फेफड़ों में होने वाले इन्फेक्शन से छुटकारा मिलता है. बुखार होने पर इसका इस्तेमाल करने से तेजी से बुखार कम होता है और यह शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ बलवान बनाने का भी काम करता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने Bharat.one से बातचीत करते हुए बताया कि अंजबर एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है जो आसानी से मिल जाती है. इसका इस्तेमाल सिरप के रूप में अत्यधिक किया जाता है. इसका इस्तेमाल पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और पेट के गंभीर से गंभीर बीमारी को भी ठीक करने के साथ पेट को स्वस्थ बनाता है. यह शरीर को बल देने का काम करता है.

अंजबर फेफड़ों में होने वाले इन्फेक्शन को तेजी से ठीक करता है और फेफड़ों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. यह खून को भी तेजी से साफ करता है और दस्त में आराम देता है. यह शरीर को बल देने का काम करता है. बुखार होने पर यह बहुत चमत्कारिक असर दिखाता है. यह बुखार को तेजी से ठीक करता है और बुखार से होने वाली समस्याओं में भी तुरंत राहत देता है. अंजबर मानसिक तनाव को कम करता है और मस्तिष्क रोगों में भी काफी लाभ पहुंचाने का काम करता है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में और जरूरी मात्रा में करना चाहिए.

डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि अंजबर का इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है. इसका इस्तेमाल काढ़ा यानी सिरप बनाकर करना चाहिए. इसका इस्तेमाल सुबह-शाम खाने के बाद 50 ml की मात्रा में कर सकते हैं. इसका शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में और जरूरी मात्रा में ही करना चाहिए.

FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 17:01 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-anjbar-health-benefits-in-hindi-ayurvedic-medicine-for-blood-purification-lung-infection-and-brain-strength-local18-8914680.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version