Home Lifestyle Health बुरहानपुर में अब मोबाइल एप से होगा लोगों का इलाज, आयुर्वेदिक टेक्नोलॉजी...

बुरहानपुर में अब मोबाइल एप से होगा लोगों का इलाज, आयुर्वेदिक टेक्नोलॉजी से स्वास्थ्य सेवा में बड़ा बदलाव

0



बुरहानपुर, मध्य प्रदेश: आधुनिक तकनीक और पारंपरिक चिकित्सा का अनूठा संगम अब बुरहानपुर में देखने को मिल रहा है. यहां आयुर्वेदिक महाविद्यालय ने एक नई पहल की है, जिसके तहत मरीजों की संपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी अब मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी. यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा नवाचार है.

मोबाइल ऐप से मिलेगा उपचार
आयुर्वेदिक महाविद्यालय ने एक प्राकृतिक चिकित्सा ऐप लॉन्च किया है, जो मरीजों की स्वास्थ्य जानकारी को सुरक्षित और सुलभ बनाने का काम करेगा. ऐप के जरिए मरीजों को एक डिजिटल स्वास्थ्य आईडी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
डॉक्टर केवल इस आईडी को स्कैन करके मरीज की पिछली जांच रिपोर्ट, इलाज का इतिहास, और फिटनेस की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे मरीजों को अपनी रिपोर्ट संभालने की झंझट से मुक्ति मिलेगी और डॉक्टर को भी तेजी से उपचार करने में मदद मिलेगी.

डॉक्टर की जानकारी
आयुर्वेदिक महाविद्यालय के डॉक्टर पंकज कुमार वानखेड़े ने इस पहल की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह तकनीक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को और अधिक प्रभावी बना रही है. अब मरीज किसी भी नजदीकी आयुर्वेदिक डॉक्टर के पास जाकर अपनी डिजिटल आईडी का कोड स्कैन करा सकते हैं.
डॉक्टर को मरीज की सभी मेडिकल जानकारी तुरंत उपलब्ध हो जाती है, जिससे बीमारी की पहचान और दवा देने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. इस डिजिटल नवाचार से मरीजों और डॉक्टरों दोनों को लाभ मिल रहा है.

शिविरों में बन रही स्वास्थ्य आईडी
आयुर्वेदिक महाविद्यालय ने इस तकनीक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सार्वजनिक शिविर लगाने शुरू कर दिए हैं. इन शिविरों में मरीजों की डिजिटल स्वास्थ्य आईडी बनाई जा रही है.

आईडी बनाने में सिर्फ 20-25 मिनट का समय लगता है.
शिविरों के जरिए लोगों को इस तकनीक के महत्व और इसके उपयोग की जानकारी भी दी जा रही है.
जिले में पहली बार हो रहे इस नवाचार को लोग सराह रहे हैं.
डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के फायदे
संपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी: मरीज की सारी मेडिकल जानकारी एक ही जगह डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी.
डॉक्टर की सुविधा: डॉक्टरों को मरीज की मेडिकल हिस्ट्री जानने में आसानी होगी, जिससे इलाज सटीक और तेज हो सकेगा.
रिपोर्ट संभालने की जरूरत नहीं: मरीजों को अपनी पुरानी रिपोर्ट और कागजात संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सुलभ चिकित्सा सेवाएं: मोबाइल ऐप से जुड़े होने के कारण मरीज कहीं भी जाकर अपनी आईडी का उपयोग कर सकते हैं.
लोगों का उत्साह और भविष्य की संभावनाएं
बुरहानपुर में इस नवाचार को लेकर लोगों में उत्साह है. शिविरों में बड़ी संख्या में लोग अपनी स्वास्थ्य आईडी बनवा रहे हैं. आयुर्वेदिक महाविद्यालय की इस पहल को तकनीक और चिकित्सा का बेहतरीन मिश्रण माना जा रहा है. यह तकनीक न केवल आयुर्वेदिक उपचार को सुलभ बनाएगी, बल्कि इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-burhanpur-mobile-cure-ayurvedic-technology-digital-health-id-local18-8932287.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version