Home Lifestyle Health बेबी के गाल चूमना खतरनाक! अगर आपको है खांसी-जुकाम या फिर बुखार,...

बेबी के गाल चूमना खतरनाक! अगर आपको है खांसी-जुकाम या फिर बुखार, बच्चों के डॉक्टर की मान लें बात, वरना…

0


छोटे बच्चे हर किसी को प्यारे लगते ही हैं. ऐसे में शायद ही कोई हो, जो उन्हें बांहों में भर कर प्यार करना न चाहता हो. कुछ लोग बच्चे को चूमने भी लगते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि छोटे बच्चों यानी नवजातों को के गाल चूमना आपके दिल के टुकड़े के लिए हानिकारक हो सकता है. खासकर, नवजात शिशुओं को चेहरे या होठों पर चूमना. भले ही यह अपने प्यार को जताने का एक आसान तरीका हो, लेकिन यह शिशुओं के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है. अब सवाल है कि आखिर बच्चे को चूमना उनकी सेहत के लिए कैसे हानिकारक? बच्चे को चूमने से किन बीमारियों का बढ़ता खतरा? इस बारे में Bharat.one को बता रही हैं चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय दिल्ली की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता जाजू-

शिशुओं को चुंबन करना क्यों हानिकारक?

डॉक्टर बताती हैं कि, नवजात शिशुओं में इम्युनिटी विकसित हो रही होती है, जिससे उनका शरीर संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील होता है. इसके अलावा अगर उन्हें सभी टीके न मिले हों, तो वे कुछ बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं. ऐसे में जब आप अपने बच्चे को होठों या चेहरे पर चूमते हैं, तो फ्लू और अन्य रेस्पिरेटरी संबंधी बीमारियों के फैलने का जोखिम बढ़ जाता है.

किन लोगों के लिए अधिक सावधानी जरूरी?

सोशल मीडया पर जारी एक वीडियो में डॉ. मिहिर कहते हैं कि, अगर आप जुकाम-बुखार या फिर बुखार से पीड़ित हैं तो बच्चे से दूरी बनाए रखें. अगर बच्चे के पास जाएं तो मास्क जरूर लगाएं. क्योंकि, जब आप संक्रमित होते हैं, तो आपकी लार हेपेटाइटिस बी ट्रांसफर कर सकती है, खासकर तब जब आपके बच्चे को पूरी तरह से टीका नहीं लगा हो. ऐसे ही एक मामले का वे जिक्र करते हैं कि, मेरे पास एक 18 दिन का बच्चा आया. उस बच्चे को घर में किसी बच्ची ने इसको किस किया था. वो बच्ची पहले से खांसी-जुकाम से पीड़ित थी. इसलिए बच्चे को निमोमिया हो गया.

बच्चे के पास जाने पर इन बातों का रखें ध्यान

एक्सपर्ट बताते हैं कि, जब अपने को लिपस्टिक, लिप ग्लॉस या क्रीम लगाया हो, तो उन्हें चूमना बिलकुल सुरक्षित नहीं है. फ्लेवर्ड क्रीम या लिपग्लॉस आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है. इसके अलावा नवजात शिशुओं को गोद में लेने से पहले हाथ धोएं या सैनिटाइज जरूर करें.

डॉक्टर के पास कब जाएं

डॉक्टर बताती हैं कि, बच्चे में कोई भी परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह जरूरी है. क्योंकि, इस वक्त उनका शरीर बहुत नाजुक होता है. इसलिए बच्चे में रेस्पिरेटरी संबंधी कोई लक्षण जैसे कि बंद नाक, सांस लेने में आवाज आना, खांसी, ठीक से खाना न खाना आदि दिखाई दें, तो डॉक्टर से इसकी जांच कराएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kissing-newborn-may-cause-infection-risk-if-you-have-a-cough-cold-or-fever-doctor-warns-ws-kl-9827154.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version