Home Lifestyle Health ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, कारण और इलाज पर डॉ. श्रीकांत शर्मा की...

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, कारण और इलाज पर डॉ. श्रीकांत शर्मा की सलाह

0


Last Updated:

ब्रेन ट्यूमर साधारण या खतरनाक हो सकता है. डॉ. श्रीकांत शर्मा के अनुसार, सही समय पर इलाज से मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है. जांच के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन जरूरी हैं.

मस्तिष्क हमारे शरीर का कंट्रोल रूम है. यह हमारी सोच, याददाश्त, हरकतों और भावनाओं को नियंत्रित करता है. जब दिमाग की कोशिकाएं बेकाबू होकर बढ़ने लगती हैं और एक गांठ बना लेती हैं, तो उसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं. यह गांठ दिमाग के स्वस्थ हिस्सों पर दबाव बनाकर उनके काम में रुकावट पैदा करती है. आइए जानते हैं न्‍यूरोसर्जन, डॉक्‍टर श्रीकांत शर्मा से ब्रेन ट्यूमर से जुड़ी हर जरूरी जानकारी. 

Deepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण, कारण और इलाज पर डॉ. श्रीकांत शर्मा की सलाह

ब्रेन ट्यूमर दो तरह के होते हैं:

  1. साधारण (बिनाइन): यह ट्यूमर धीरे-धीरे बढ़ता है और शरीर के दूसरे हिस्सों में नहीं फैलता. समय रहते पहचान होने पर इसे पूरी तरह निकाला जा सकता है.
  2. खतरनाक (मैलिग्नेंट): यह ट्यूमर तेजी से बढ़ता है और आस-पास के हिस्सों में फैल सकता है. यह जानलेवा हो सकता है.

ब्रेन ट्यूमर होने के क्या कारण हैं?

अभी इसकी सही वजह पता नहीं है, लेकिन कुछ बातें इसके खतरे को बढ़ा सकती हैं, जैसे:

इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें:

अगर ये लक्षण लंबे वक्त तक बने रहें, तो तुरंत किसी न्यूरोसर्जन (ब्रेन स्पेशलिस्ट) से सलाह लें.

डॉ. श्रीकांत शर्मा की सलाह: “ब्रेन ट्यूमर अब लाइलाज बीमारी नहीं रही. सही वक्त पर इलाज शुरू करके मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है और सामान्य जिंदगी जी सकता है. डरें नहीं, लक्षण दिखते ही किसी विशेषज्ञ से सलाह लें.”

ट्यूमर की जांच कैसे होती है?

इसकी पहचान के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन जैसी मॉडर्न तकनीकों का इस्तेमाल होता है. जरूरत पड़ने पर बायोप्सी (ट्यूमर के छोटे से हिस्से की जांच) से पता लगाया जाता है कि ट्यूमर किस तरह का है.

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें Bharat.one ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dr-shrikant-sharma-shares-key-info-on-brain-tumor-symptoms-and-treatment-qdps-ws-l-9669379.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version