Home Lifestyle Health मच्छर भगाने के लिए कमरे में धूप-अगरबत्ती लगाना कितना सही? ये चीजें...

मच्छर भगाने के लिए कमरे में धूप-अगरबत्ती लगाना कितना सही? ये चीजें सेहत पर किस तरह डाल रही है असर

0


Mosquito Coil Side Effects: यह समय मच्छरों का चल रहा है. घर में, घर के बाहर और हर जगह मच्छरों का ही बसेरा नजर आता है. मच्छरों से तरह-तरह की गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं. ऐसे में हम लोग इनसे बचाव के लिए घर में मॉस्क्योटो कॉइल्स लगाते हैं, जिससे मच्छर दूर भाग जाएं. पर क्या आप जानते हैं मच्छरों से सुरक्षा पाने के लिए आप जिस अगरबत्ती या धूपबत्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे आपकी सेहत को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं.

मच्छर वाली अगरबत्ती के नुकसान
1. सांस संबंधी रोग

मच्छर भगाने वाली अगरबत्तियों में जलाने के लिए केमिकल्स का यूज होता है, जैसे कि पोटेशियम, सल्फर, और अन्य कीटनाशक तत्व. इन अगरबत्तियों को जलाने से ये तत्व हवा में मिल जाते हैं और वायु को दूषित कर देते हैं. इसका धुआं उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक होता है, जिन्हें सांस संबंधी समस्याएं जैसे अस्थमा या एलर्जी पहले से होती हैं इन केमिकल प्रोडक्ट से सांस लेने में परेशानी, खांसी के साथ गले में खराश भी होती है.

2. स्किन और आंखों में जलन

इन अगरबत्तियों के धुएं से स्किन और आंखों में जलन हो सकती है. यदि इसका धुआं आंखों के संपर्क में ज्यादा आता है, तो आंखों में जलन, खुजली, आंखों का लाल होना और उनमें से आंसू आना जैसे संकेत भी शामिल हैं. स्किन पर भी इसका असर होता है, जिससे त्वचा पर रैशेस, एलर्जी और खुजली हो सकती हैं.

3. बच्चों पर प्रभाव

बच्चों के लिए इन अगरबत्तियों का धुआं काफी हानिकारक होता है. इनकी सेहत बेहद नाजुक होती है, जिसपर अगरबत्तियों से निकलने वाला धुआं बुरा असर डाल सकता है. इससे स्किन के साथ-साथ बच्चों को सांस से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं.

4. गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत का ज्यादा ख्याल रखना होता है. इस दौरान किसी भी प्रकार का हानिकारक धुआं और गैस, शरीर के अंदर प्रवेश करने से बच्चे और मां दोनों की सेहत पर असर पड़ सकता है. इसलिए, यदि घर में कोई गर्भवती महिला है, तो इन अगरबत्तियों का प्रयोग करने से बचें.

5. अस्थमा

मच्छर वाली अगरबत्ती के धुएं से अस्थमा होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसके धुएं से सांस लेने में दिक्कत होती है, घर के अंदर प्रदूषण बढ़ जाता है, जिससे अस्थमा ट्रिगर होता है.

मच्छर भगाने के कुछ उपाय
नेचुरल मच्छर भगाने वाले उत्पादों का यूज करें, जैसे नीम या लौंग के तेल का धुआं.
अगरबत्तियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो घर में वेंटिलेशन बढ़िया रखें.
मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, यह सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है.
इलेक्ट्रॉनिक मच्छर भगाने वाले उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-correct-is-it-to-put-incense-and-incense-sticks-in-the-room-to-ward-off-mosquitoes-how-are-these-things-affecting-health-8865445.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version