Home Lifestyle Health मर्दों में तेजी से बढ़ी बांझपन की समस्याएं, घटता स्पर्म बन रहा...

मर्दों में तेजी से बढ़ी बांझपन की समस्याएं, घटता स्पर्म बन रहा जिम्मेदार, इन 4 तरीकों से बूस्ट करें फर्टिलिटी

0


Last Updated:

Fertility Treatment: पुरुषों के स्पर्म काउंट में गिरावट के कारण आईवीएफ से प्रेग्नेंसी बढ़ी है. अनहेल्दी लाइफस्टाइल मुख्य कारण है. टमाटर, एक्सरसाइज और मोबाइल से दूरी से फर्टिलिटी बढ़ सकती है.

मर्दों में तेजी से बढ़ी बांझपन की समस्याएं, 4 तरीकों से बूस्ट करें फर्टिलिटी

पुरुषों में इन 4 तरीकों से बूस्ट होगी फर्टिलिटी. (Canva)

हाइलाइट्स

  • पिछले एक दशक से पुरुषों में स्पर्म काउंट में गिरावट आई है.
  • टमाटर, एक्सरसाइज और मोबाइल से दूरी से फर्टिलिटी बढ़ सकती है.
  • अनहेल्दी लाइफस्टाइल से पुरुषों की प्रजनन क्षमता घट रही है.

Fertility Treatment: आजकल पुरुषों के स्पर्म काउंट में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. इसके चलते इन दिनों आईवीएफ से प्रेग्नेंसी के मामले बढ़े हैं. 40 की उम्र से पहले हर 8 में से एक पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या कम है. जितनी भी महिलाओं को कंसीव करने में दिक्कत होती है उनमें से 40 प्रतिशत ऐसे मामले होते हैं जिनमें पुरुष जिम्मेदार होते हैं. एक वयस्क पुरुष में कम से कम एक मिलीमीटर सीमेन में 15 मिलियन या 1.5 करोड़ स्पर्म होना चाहिए, लेकिन इस संख्या में लगातार कमी हो रही है. मर्दों की मर्दानगी कमजोर करने के लिए मुख्य रूप से अनहेल्दी लाइफस्टाइल सबसे ज्यादा जिम्मेदार है. इसके कारण पुरुष अक्सर थके-थके रहते हैं और कुछ भी काम करने में नाकाम हो जाते हैं.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक, पिछले 50 सालों के दौरान पुरुषों की प्रजनन क्षमता में जबर्दस्त गिरावट आई है. इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. लेकिन, लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके, आप अपनी स्पर्म क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

ऐसे तेजी से बढ़ेगी पुरुषों की फर्टिलिटी

टमाटर खाएं: स्पर्म यानी शुक्राणु पूरी तरह से टैडपोल आकार के नहीं होते हैं. और ज्यादातर स्पर्म अंडे तक पहुंचने तक विकृत हो जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप खाने में एंटी ऑक्सीडेंट और लाइकोपीन की मात्रा बढ़ाएं. हार्वर्ड के वैज्ञानिकों का कहना है कि एंटीऑक्सिडेंट लाइकोपीन से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना ज़रूरी है। जैसे टमाटर का सॉस खाएं, सूप पिएं. एक चौथाई कप सॉस में 8,500 माइक्रोग्राम लाइकोपीन होता है.

रेगुलर एक्सरसाइज: जिम में पसीना बहाना भी बहुत जरूरी है इससे स्पर्म क्वालिटी बेहतर होती है. हार्वर्ड के शोधकर्ताओं के मुताबिक जो लोग रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं. उनके उनका स्पर्म काउंट 33 अधिक होता है. जबकि जो लोग व्यायाम से दूर रहते हैं, उनके अकाउंट में गिरावट भी मिली है. रेगुलर एक्सरसाइज से सिर्फ स्पर्म काउंट ही नहीं बढ़ता बल्कि टेस्टोस्टरॉन का स्तर भी बेहतर होता है.

मोबाइल से दूरी: मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से भी स्पर्म क्वॉलिटी पर असर पड़ता है. जो पुरुष अधिक फोन का इस्तेमाल करते हैं, शोध के मुताबिक उनका स्पर्म काउंट कम रहता है. बता दें कि, फोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैगनेटिक तरंगे स्पर्म पर असर डालती हैं. एग रिलीज होने के 12 से 14 घंटे के अंदर स्पर्म को अपना काम करना होता है. ऐसा कह सकते हैं कि गर्भधारण पूरी तरह से स्पर्म के तैरने की रफ्तार पर निर्भर करता है. इसलिए फोन से दूर रहें.

ल्यूब से बचें: बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो ल्यूब के इस्तेमाल से दूर रहें. भले ही पैकिंग पर लिखा हो कि ये नेचुरल है मगर इनमें मौजूद कैमिकल स्पर्म की गुणवत्ता को खराब कर सकते हैं.

homelifestyle

मर्दों में तेजी से बढ़ी बांझपन की समस्याएं, 4 तरीकों से बूस्ट करें फर्टिलिटी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-4-habits-that-can-increase-male-fertility-sperm-count-fatherhood-tips-to-boost-fertility-in-hindi-9154008.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version