Home Lifestyle Health महंगे ट्रीटमेंट को कहें अलविदा! आगरा में मात्र 1 रुपये में मिलेगा...

महंगे ट्रीटमेंट को कहें अलविदा! आगरा में मात्र 1 रुपये में मिलेगा स्किन लेजर ट्रीटमेंट, जानें पूरी डिटेल्स

0


Last Updated:

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं या फिर शरीर पर कहीं चोट के निशान हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज में लेजर तकनीक के जरिए इन समस्याओं का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. अब आपको महंग…और पढ़ें

X

लेजर ट्रीटमेंट

हाइलाइट्स

  • आगरा में 1 रुपये में मिलेगा स्किन लेजर ट्रीटमेंट
  • एस.एन. मेडिकल कॉलेज में मुफ्त लेजर तकनीक से इलाज
  • फ्रेक्शनल लेजर CO2 तकनीक से त्वचा समस्याओं का समाधान

आगरा: अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं या फिर शरीर पर चोट के निशान हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज में लेजर तकनीक के जरिए इन समस्याओं का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. अब आपको महंगे उपचार की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि यह लेजर ट्रीटमेंट सस्ता, सुरक्षित और प्रभावी है. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. यतेन्द्र चाहर ने बताया कि उनके विभाग में फ्रेक्शनल लेजर CO2 तकनीक से विभिन्न त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज किया जा रहा है. इस तकनीक की मदद से मुंहासों के निशान, बारीक रेखाएं, झुर्रियां, मस्से, काले धब्बे, चोट के निशान और अनचाहे बाल हटाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. विभाग में इस उपचार के लिए नए उपकरण भी लगाए गए हैं, जिससे मरीजों को बेहतरीन सुविधा मिल सके.

बीम तकनीक से होगा दाग-धब्बों का उपचार
इस उपचार में लेजर बीम के जरिए त्वचा पर बेहद छोटे छेद किए जाते हैं, जिससे नई त्वचा बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. इससे त्वचा की बनावट और रंगत में सुधार आता है. इस प्रक्रिया के लिए मरीजों को चार से पांच सिटिंग करानी होती हैं, जिनमें हर महीने एक सिटिंग की जाती है.

1 रुपये में मिलेगा लेजर ट्रीटमेंट
मरीजों को सिर्फ 1 रुपए के ओपीडी पर्चे पर यह उपचार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए पहले ओपीडी में दिखाना होगा, जिसके बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेजर ट्रीटमेंट की तारीख दी जाएगी.
एस.एन. मेडिकल कॉलेज की इस पहल से अब महंगे उपचार का बोझ कम होगा और मरीज आसानी से अपनी त्वचा संबंधी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी, जो आर्थिक रूप से महंगे स्किन ट्रीटमेंट का खर्च नहीं उठा सकते.

homelifestyle

महंगे ट्रीटमेंट को कहें अलविदा! आगरा में 1 रुपये में मिलेगा लेजर ट्रीटमेंट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-free-laser-treatment-at-s-n-medical-college-now-you-will-get-relief-from-blemishes-and-injury-marks-local18-9006746.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version