अक्सर लोग मोजे सिर्फ़ बाहर जाते समय पहनते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में मोजे पहनना भी सेहत और आराम के लिए बेहद फायदेमंद है? सर्दियों में तो यह और भी जरूरी हो जाता है. आइए जानें कि घर में मोजे पहनने से क्या-क्या लाभ होते हैं और क्यों यह आदत अपनानी चाहिए.
1. पैरों को गर्म रखता है
सर्दियों में पैरों का ठंडा होना आम बात है. पैरों में ठंडक से शरीर का तापमान भी गिरता है, जिससे सर्दी-जुकाम का खतरा बढ़ सकता है. मोजे पहनने से पैरों में गर्माहट बनी रहती है और शरीर का तापमान संतुलित रहता है.
2. नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है
रिसर्च बताती है कि सोते समय पैरों को गर्म रखने से नींद जल्दी आती है और गहरी होती है. मोजे पहनकर सोने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और शरीर रिलैक्स महसूस करता है.
3. त्वचा की नमी बरकरार रहती है
सर्दियों में पैरों की त्वचा जल्दी सूख जाती है और एड़ी फटने लगती है. मोजे पहनने से नमी बनी रहती है. अगर आप सोने से पहले पैरों पर मॉइस्चराइज़र लगाकर मोजे पहन लें, तो एड़ियां मुलायम रहेंगी.
4. संक्रमण से बचाव
घर में नंगे पैर चलने से धूल और बैक्टीरिया पैरों में चिपक सकते हैं, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है. मोजे पहनने से यह जोखिम कम हो जाता है.
5. ब्लड सर्कुलेशन में सुधार
मोजे पहनने से पैरों में हल्की गर्माहट रहती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें डायबिटीज़ या ब्लड प्रेशर की समस्या है.
6. आराम और रिलैक्सेशन
मोजे पहनने से पैरों को कुशनिंग मिलती है, जिससे चलने-फिरने में आराम रहता है. यह पैरों की थकान कम करता है और आपको रिलैक्स महसूस कराता है.
कौन से मोजे पहनें?
- कॉटन मोजे: रोज़ाना पहनने के लिए सबसे अच्छे.
- ऊन के मोजे: सर्दियों में गर्माहट के लिए.
- मॉइस्चराइजिंग मोजे: पैरों की ड्राईनेस दूर करने के लिए.
घर में मोजे पहनना सिर्फ़ आराम के लिए नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी जरूरी है. यह पैरों को गर्म रखता है, त्वचा को सुरक्षित करता है और नींद की गुणवत्ता बढ़ाता है. अगली बार जब आप घर पर हों, तो मोजे पहनना न भूलें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-you-wear-socks-only-when-you-go-out-know-the-benefits-of-wearing-them-at-home-ws-ln-9822677.html
