Home Lifestyle Health यह पौधा पेट की तकलीफों को करता है दूर और शरीर को...

यह पौधा पेट की तकलीफों को करता है दूर और शरीर को बनाता है मजबूत, संजीवनी के समान असर, जानें फायदे – Uttarakhand News

0


Last Updated:

देहरादून. उत्तराखंड के पहाड़ों पर कई दुर्लभ जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं. जब वहां चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, तब लोग इन्हीं औषधीय पौधों के जरिए बीमारियों का इलाज करते थे. ऐसा ही एक महत्वपूर्ण मेडिसिनल प्लांट है त्रायमाण, जिसका आयुर्वेद में खास महत्व माना जाता है. आइए जानते है इसके फायदे…

त्रायमाण बवासीर, अपच, बदहजमी जैसी पेट की बीमारियों और मूत्र रोग से बचाता है. बुखार होने पर इसके पौधे की जड़ का काढ़ा बनाकर लेने से ज्वर उतर जाता है. यह ब्लड प्योरिफायर का काम करता है और डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक शालिनी जुगरान ने जानकारी दी है कि त्रायमाण का वानस्पतिक नाम Gentiana kurroo है. यह उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है.

त्रायमाण हिमालय की पहाड़ियों में चट्टानों के बीच पाया जाता है, जिसका आयुर्वेद में विशेष महत्व है और इसे कई रोगों के उपचार में उपयोग किया जाता है. लेकिन, अत्यधिक दोहन के कारण यह पौधा अब संकटग्रस्त प्रजातियों की श्रेणी में शामिल हो गया है और इसके संरक्षण के लिए प्रयास किए जाने जरूरी हैं.

सदियों से त्रायमाण का इस्तेमाल पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में किया जा रहा है. इसके फूल, पत्तियों और जड़ समेत सभी भागों का उपयोग अलग-अलग बीमारियों के लिए किया जाता है. खासतौर पर त्रायमाण की जड़ कई दवाओं को बनाने में उपयोग की जाती है.

बड़े बुजुर्ग त्रायमाण का उपयोग ज्वरनाशक के रूप में करते हैं. बुखार होने पर इसके पत्तों का काढ़ा ज्वर नाशक के रूप में लिया जाता है. वहीं, यह पाचन संबंधी दिक्कतों जैसे अपच, गैस, कब्ज और पेट दर्द में फायदेमंद होता है. यह भूख की कमी को भी दूर करता है.

त्रायमाण का उपयोग कुष्ठ, खुजली, एक्जिमा, सोरायसिस और अन्य स्किन प्रॉब्लम के उपचार में किया जाता है. इसके पत्तों या पूरे पौधे की राख को दूध या घी के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाने से ये समस्याएं दूर होती हैं.

हाथ, पैरों और जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए त्रायमाण संजीवनी है, क्योंकि इसमें दर्द निवारक गुण पाए जाते हैं. पहाड़ों में बुजुर्ग इसकी जड़ के काढ़े का इस्तेमाल शरीर और मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए करते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पेट की तकलीफों का प्राकृतिक इलाज, उत्तराखंड की यह अद्भुत संजीवनी, जानें फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-himalayi-trayaman-found-medicinal-properties-conservation-needed-pet-ke-liye-sanjeevani-paudha-jane-fayde-local18-ws-kl-9664863.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version