Last Updated:
नवरात्रि में तीन महिलाओं को पूजा पाठ या उपवास ना करने की सलाह दी जाती है. ये महिलाएं मानसिक पूजा अर्चना कर सकती हैं लेकिन शारीरिक तौर पर पूजा करना निषेध बताया गया है. ये महिलाएं सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि को दीपक जलाना, कन्या पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हो सकती हैं लेकिन इन कार्यों से बचना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महासप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी के दिन व्रत करना गर्भवती महिलाओं के लिए वर्जित माना गया है. इन दिनों लंबा उपवास उनके और गर्भस्थ शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है. इसलिए उन्हें केवल फलाहार या हल्का प्रसाद ग्रहण करने की सलाह दी जाती है. आप बिना किसी रोक टोक के पूजा अर्चना कर सकती हैं लेकिन व्रत करना मां और बच्चे दोनों के लिए सही नहीं माना जाता.
मासिक धर्म से गुजर रही महिलाएं
धर्मशास्त्रों में यह स्पष्ट कहा गया है कि मासिक धर्म के दौरान किसी भी प्रकार की पूजा-पाठ करना उचित नहीं है. महासप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी जैसे महत्त्वपूर्ण दिनों पर तो यह विशेष रूप से निषेध बताया गया है. आप मासिक धर्म के दौरान उपवास रख सकते हैं लेकिन शारीरिक तौर पर पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए. मासिक धर्म के दौरान मानसिक जप का विशेष महत्व बताया गया है.
अगर कोई महिला पहले से बीमार है या बहुत अधिक कमजोरी महसूस कर रही है, तो उसे इन दिनों व्रत और कठोर पूजा-पद्धति से बचना चाहिए. इससे शरीर पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है और स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा रहता है. धर्म शास्त्रों में मानसिक पूजा को शारीरिक पूजा से बड़ा बताया गया है. अगर कोई महिला स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान है तो महासप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी का व्रत और पूजा पाठ करने से बचना चाहिए.
इन तीन श्रेणियों की महिलाएं व्रत ना रखते हुए भी माता की भक्ति कर सकती हैं. वे दीप प्रज्वलित कर, दुर्गा चालीसा का पाठ कर, कन्याओं को भोजन कराकर या दान-पुण्य करके माता रानी का आशीर्वाद पा सकती हैं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-2025-these-3-women-should-not-vrat-or-puja-of-maa-durga-on-saptami-ashtami-navami-tithi-during-navratri-ws-kl-9665158.html