Last Updated:
Da Vinci Robot for surgery in AIIMS Delhi: अभी तक एम्स और अन्य संस्थानों के डॉक्टर्स मोटा पैसा खर्च कर एडवांस्ड रोबोटिक सर्जरी की ट्रेनिंग के लिए विदेशों में जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब इस रोबोट पर ही सिर्फ दिल्ली एम्स ही बल्कि अन्य संस्थानों के डॉक्टरों को सर्जरी की बारीकियां सिखाई जा सकेंगी.

इस रोबोट से तैयार होने वाले बेहतरीन सर्जनों का फायदा यूरोलॉजी, स्त्री रोग, जनरल सर्जरी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभागों के अलावा सिर और गर्दन आदि की सर्जरी कराने वाले मरीजों को मिलेगा. इन विभागों के सर्जन अब रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी करने के लिए जरूरी स्किल और तकनीकी प्रशिक्षण से लैस होंगे. यह एक हाई क्वालिटी मेडिकल फैसिलिटी होगी.
वहीं डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी के प्रमुख डॉ. अमलेश सेठ ने बताया कि ये ट्रेनिंग सेंटर एम्स के अनुभवी सर्जन्स को रोबोटिक सर्जन्स की अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन करने का मौका देगा. साथ ही ये डॉक्टर्स देश भर में सर्जरी के एक्सिलेंस को आगे बढ़ाने में सहयोग देंगे. इससे रेजिडेंट्स को कुशलता पूर्वक सर्जरी करने के लिए एडवांस्ड मिनिमल इनवेसिव तकनीकों को समझने और आत्मविश्ववास हासिल करने में मदद मिलेगी.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-aiims-delhi-welcomes-da-vinci-surgical-robot-for-advanced-training-to-doctors-and-give-benefit-to-patients-in-critical-surgery-ws-kl-9614693.html