Last Updated:
दिल्ली की हवा गंभीर रूप से प्रदूषित हो चुकी है. यहां रहना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में दिल्ली के टॉप पल्मोनरी एक्सपर्ट डॉ. जीसी खिलनानी ने सलाह दी है कि खासकर फेफड़ों, हार्ट, किडनी और ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे मरीज दिसंबर तक दिल्ली से दूर चले जाएं क्योंकि प्रदूषण से गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं.
दिल्ली एम्स में पूर्व एचओडी रह चुके पीएसआरआई इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन के चेयरमैन डॉ. खिलनानी कहते हैं कि पहले से ही फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए आने वाले महीने काफी परेशानी भरे हो सकते हैं. इतना ही नहीं सामान्य लोगों के लिए भी इस हवा में सांस लेना खतरे से खाली नहीं है. दिल्ली का प्रदूषण जिस गंभीर स्तर पर है उससे यह वायरस या बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया (pneumonia) को और भी खतरनाक बना सकता है. इससे मरीजों में मौत का खतरा भी बढ़ सकता है.
प्रदूषण कैसे डाल रहा असर? 
डॉ. खिलनानी बताते हैं कि लंबे समय तक प्रदूषण में रहने से फेफड़ों के काम करने की क्षमता और इम्यूनिटी घट जाती है. पहले क्रॉनिक लंग डिजीज वाले आधे मरीज दवाइयों से ठीक रहते थे और ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ती थी लेकिन पिछले पांच दिनों में कई मरीजों की हालत बिगड़ी है, कुछ को तो ऑक्सीजन तक लगानी पड़ी और तीन मरीजों को ICU में भर्ती करना पड़ा. सबसे खास बात है कि प्रदूषण से सिर्फ फेफड़े नहीं, बल्कि पूरा शरीर प्रभावित हो रहा है. यह दिल, दिमाग, किडनी, आंतें, हार्मोन सिस्टम और इम्यूनिटी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. इसकी वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं. ब्लड प्रेशर और शुगर (डायबिटीज़) के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यहां तक कि रूमेटाइड अर्थराइटिस की शिकायतें मिल रही हैं.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/delhi/leave-delhi-for-two-months-if-possible-delhi-top-doctor-gc-khilnani-advices-due-to-heavy-pollution-worse-air-quality-increasing-diseases-ws-kln-9799719.html
