Last Updated:
White Hair Home Remedies: यह घरेलू मिश्रण बालों को नेचुरल रूप से काला करने में मदद करता है. यह नुस्खा स्कैल्प को पोषण देता है, जड़ों को मजबूत करता है और समय से पहले सफेद होने से रोकता है. (रिपोर्ट:मोहन/बुरहानपुर)
आजकल सफेद बालों की समस्या आम हो गई है. यदि आप भी सफेद बाल की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम आपको यह ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने के लिए जा रहे हैं कि यह नुस्खा आपके किचन में मौजूद वस्तुओं से ही आप आपके घर पर कर सकते हैं.
आपके बाल नेचुरल काले दिखने लगेंगे. आपको कोई मेहंदी भी नहीं लगाना पड़ेगी. आज हम आपको एक्सपर्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार सही जानकारी बताने जा रहे हैं. आप यदि रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं तो 1 महीने में ही आपको फर्क दिखने लगेगा.
आयुर्वैदिक एक्सपर्ट डॉक्टर दीपांकर अत्रे ने बताया कि यदि आप भी सफेद बाल की समस्या से परेशान हो गए हैं, तो आप यह घरेलू नुस्खा अपनाकर आपके घर में ही बालों को आसानी से काले कर सकते हैं.
आपको प्याज के छिलके लेना है और उनको तब तक भुजना है, जब तक वह काले नहीं हो जाए. वह काले हो जाए, तो उसको पीस लें.
उसके अंदर दो से तीन चम्मच नारियल का तेल मिलाकर मिश्रण बना लें और हथेली पर लेकर बालों पर अच्छे से रगड़े उसके बाद 10 मिनट बाद सर को धो लें.
यदि आप यह रोजाना सुबह के समय में नहाने से पहले करते हैं, तो आपके 1 महीने में बाल काले हो जाएंगे.
नारियल तेल बालों को काला करता है. यह स्कैल्प को गहराई से पोषण देता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का काम करता है.
जिसमें विटामिन और फैटी एसिडस पाए जाते हैं, जो बालों के नेचुरल रंगों को सुधारने का काम करते हैं. इससे समय से पहले सफेद बाल नहीं होते हैं. साथ ही बाल लंबे समय तक काले और घने बने रहते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-how-to-make-hair-naturally-black-without-dye-safed-balo-ko-kala-karne-ke-upay-balo-ko-kala-kaise-kare-local18-9585538.html