Home Lifestyle Health सभी बीमारियों का बाप है ये पौधा! कान दर्द, पेट दर्द, बवासीर...

सभी बीमारियों का बाप है ये पौधा! कान दर्द, पेट दर्द, बवासीर और स्किन तक में फायदेमंद, हर रोग चुटकियों में कर देगा छूमंतर – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Sudarshan Paudhe ke fayde: अगर किसी बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज मिल जाए तो इसे कौन नहीं आजमाना चाहेगा. सुदर्शन का पौधा ऐसे ही आयुर्वेदिक गुणों से युक्त है. शरीर के गंभीर रोगों को दूर करने में इसका कोई मुकाबला नहीं है. खराब खानपान और बदलती जीवनशैली के चलते पेट के कीड़ों की समस्या आम हो गई है. बच्चों में ये दिक्कत ज्यादा देखने को मिलती है. इस रोग में सुदर्शन के पत्तों का रस राहत दिला सकता है. बुखार,कान दर्द,जोड़ों के दर्द,त्वचा के लिए,गठिया के दर्द ,बवासीर ,पेट के कीड़ों ,शरीर की सूजन को कम करने सहित कई अन्य बीमारियों से बचाने में कारगर होता है.

Sudarshan Paudhe ke fayde: घर की क्यारी हो या फिर गार्डन सभी जगह आपको चौड़े पत्ते का एक पौधा जरूर देखने को मिलता है. जो देखने में भी बड़ा सुंदर लगता है. यह पौधा जितना देखने में सुंदर है उतना ही हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. क्योंकि आयुर्वेद में इसे एक औषधीय पौधा माना गया है. जो हमे कई बीमारियों से बचाए रखने में कारगर होता है. हम बात कर रहे हैं सुदर्शन पौधे की जो औषधीय गुणों की खान है. जैसा इसका नाम वैसे ही इसका काम भी है. तो आइए आयुष चिकित्सक से जानते हैं इसके फायदे क्या है?

दरअसल आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में 25 वर्षों का अनुभव रखने वाली रायबरेली जिले के सीएचसी शिवगढ़ की चिकित्सक डॉ. आकांक्षा दीक्षित (एमडी आयुर्वेद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर,राजस्थान) के मुताबिक सुदर्शन एक शाकीय पौधा है. जिसमें सफेद रंग के फूल होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं. इसे समन्यतायः ज्वारनाशक भी कहा जाता है.

औषधीय गुणों से होता है भरपूर:
Bharat.one से बात करते हुए वह बताती हैं कि सुदर्शन के पौधे में कई ऐसी एंटीऑक्सीडेंट,एंटी माइक्रोबियल गुण, एंथलमिंटीक गुण पाए जाते हैं. जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. यह हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने में भी कारगर होते हैं.

इन बीमारियों से बचाने में होते हैं कारगर:
सुदर्शन के पौधे की पत्तियां फूल व जड़ सभी हमारे लिए बेहद उपयोगी होती है. यह हमें बुखार,कान दर्द,जोड़ों के दर्द,त्वचा के लिए,गठिया के दर्द ,बवासीर ,पेट के कीड़ों ,शरीर की सूजन को कम करने सहित कई अन्य बीमारियों से बचाने में कारगर होता है.

ऐसे करें सेवन: डॉ. आकांक्षा दीक्षित बताती है सुदर्शन को क्रिनम लैटिफोलियम के नाम से भी जाना जाता है. यह हमे विभिन्न बीमारियों से बचाने में कारगर होता है. यदि आपकी कि हड्डियों के दर्द में इसके पत्तियों को पीसकर इसका रस लगाएं, कान दर्द होने पर पत्तों को गर्म करके उनका रस निकालने फिर गुनगुने रस को एक से दो बूंद कानों में डालें. गठिया के दर्द में पत्तों को गर्म करके उसे पर जैतून का तेल लगाकर घुटनों में बांध लें. पेट में कीड़े होने पर बच्चों को इसके पत्तों का रस पिलाएं. शरीर में सूजन चोट मोच दर्द जलन की जगह पर इसके पत्तों को गर्म करके बांध लें. बवासीर की बीमारी में इसके पत्तों का रस गर्म करके इस्तेमाल करें. ऐसा करने से दर्द और सूजन से राहत मिल जाती है.

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सभी बीमारियों का बाप है ये पौधा.. दर्द, बवासीर और स्किन तक में फायदेमंद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-sudarshan-plant-relief-from-earaches-stomach-aches-hemorrhoids-and-skin-sudarshan-ke-paudhe-ke-fayde-local18-9805676.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version