Last Updated:
Makoy Plant Health Benefits: तराई इलाके में खेतों में खरपतवार की तरह उगने वाला मकोय का पौधा स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. मकोई के फल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, पाचन क्रिया को बेहतर बनाने वाला माना जाता है. यह बुखार, जोड़ों के दर्द, सांस संबंधी समस्याओं, पीलिया, मुंह के छालों और अन्य विकारों के इलाज में कारगर साबित होता है.
तराई इलाकों में खेतों व आसपास में मकोय का पौधा फसलों के बीच खरपतवार की तरह उग आता है. मकोय के छोटे से पौधे में अच्छी सेहत का राज छिपा होता है. कई बीमारियों के लिए मकोय के पत्तियां और फल बहुत ही फायदेमंद होते हैं.
पाचन क्रिया को बेहतर बनाने के लिए मकोय बहुत ही फायदेमंद होता है. मकोय बुखार, जोड़ों के दर्द, सांस संबंधी समस्याओं, पीलिया, मुंह के छालों और अन्य विकारों के इलाज में मदद करता है. इसके सेवन से शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. जिस कारण कई बीमारियों के लिए आज भी गांव में लोग मकोय के पौधों का प्रयोग करते हैं.
मकोय में सूजनरोधी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करते हैं. साथ ही पेट में होने वाले संक्रमण से भी बचाता है. मकोय में ज्वरनाशक गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण यह तेजी से काम करता है. मकोय का काढ़ा गैस के कारण पेट में होने वाले दर्द को भी दूर करने में कारगर है. साथ ही अपच, पेट फूलना, कब्ज और दस्त जैसी समस्याओं में भी उपयोगी है.
पीलिया रोगियों के लिए मयोक का पौधा बहुत ही फायदेमंद साबित होता है. अगर आप भी पीलिया की समस्या से परेशान है तो आप मकोय की पत्तियों का काढ़ा बनाकर सेवन कर सकते हैं. शरीर में जमा हुए विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाता है. इसमें मौजूद केमिकल्स शरीर के विषाक्त पदार्थों को नष्ट करते हैं.
मकोय के पत्तों को चबाने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं. पेट से जुड़ी समस्याओं में भी राहत मिल सकती है मकोय में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो कि स्किन से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करते हैं. यह पौधा आपके गांव व सड़क किनारे आसानी से मिल जाएंगा.
अगर आप बुखार की समस्या से परेशान है तो मकोय के पत्तों का सेवन कर सकते हैं. वहीं भूख को बढ़ाने के लिए मकोय के पत्तों का सांग बनाकर खा सकते हैं. सर्दियों के मौसम में मकोय की डिमांड अधिक रहती है. मकोय के फल खट्टे मीठे होते हैं. बालों की समस्या से भी परेशान है. तो आप मकोय का तेल का इस्तेमाल कर सकते है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-makoy-plant-health-benefits-leaves-are-beneficial-for-the-liver-local18-9769070.html