Last Updated:
Dragon Fruit Ke Fayde: मीठा खाना तो शुगर के मरीजों के लिए जहर से कम नहीं होता. ऐसे में डायबिटीज पेशेंट को फलों को खाने से पहले भी सोचना पड़ता है कि वह उनके लिए फायदेमंद है या नहीं, इसके अलावा किस फल को खाना फायदेमंद हो सकता है. ऐसे में एक्सपर्ट द्वारा पता चला कि डायबिटीज के मरीजों के लिए ड्रैगन फ्रूट बहुत ही फायदेमंद होते हैं.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसान अब विदेशी फल ड्रैगन फ्रूट की खेती किसान करने लगे हैं. जिस कारण किसानों को अच्छा खासा मुनाफा भी होता है वहीं दूसरी और ड्रैगन फ्रूट हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. ड्रैगन फ्रूट खाने से कई बीमारियों ठीक हो जाती है.
आज के युग में लोग अपनी सेहत को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं. परंतु कई बीमारियों से लोग काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में ड्रैगन फ्रूट दिखने में जितना अनोखा, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद. इसमें विटामिन सी, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और कई जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं.
यह फल न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि दिल से लेकर त्वचा तक फायदेमंद होता है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए ड्रैगन फ्रूट का सेवन आप कर सकते हैं ड्रैगन फ्रूट में अच्छी मात्रा में विटामिन C और कैरोटीनॉयड्स होते हैं, जो शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत को बढ़ाते हैं, ये तत्व फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं.
ड्रैगन फ्रूट में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है पेट में कब्ज की समस्या हो या पेट में सूजन, ड्रैगन फ्रूट खाने से राहत मिलती है, ये पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है.
खून की कमी को दूर करेगा यह विदेशी फल ड्रैगन फ्रूट में आयरन भी होता है, जो शरीर में खून की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है. अगर आपको एनीमिया है यह खून की कमी, तो इस फल को अपनी डाइट में शामिल करना फायदेमंद रहेगा.
ड्रैगन फ्रूट में मौजूद विटामिन C, बीटा कैरोटीन और लाइकोपीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करता है. डायबिटीज मरीजों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है ड्रैगन फ्रूट ब्लड शुगर को अचानक से नहीं बढ़ाता और शरीर में ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-benefits-of-dragon-fruit-dragon-fruit-is-a-treasure-of-health-know-its-benefits-local18-9652762.html