Home Lifestyle Health सुंदरता ही नहीं सेहत का खजाना भी हैं ये गुलाबी-सफेद फूल, डायबिटीज...

सुंदरता ही नहीं सेहत का खजाना भी हैं ये गुलाबी-सफेद फूल, डायबिटीज मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं! – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Sadabahar Flower Benefits: सदाबहार का फूल सिर्फ गार्डन की शोभा नहीं है बल्कि यह डायबिटीज़ और कई गंभीर बीमारियों में असरदार प्राकृतिक औषधि है. गाजीपुर के शोधार्थी शुभम तिवारी के शोध में सामने आया है कि इसके फूल …और पढ़ें

Sadabahar Flower Benefits: जब भी किसी गार्डन की बात होती है तो उसमें खिले गुलाबी और सफेद रंग के फूल सबसे पहले नजर आते हैं. ये फूल हैं सदाबहार (Catharanthus roseus) के. लोग इसे सिर्फ सजावट का फूल समझते हैं लेकिन असल में यह सेहत का खजाना है. इसे हमेशा खिले रहने वाला फूल भी कहा जाता है क्योंकि यह सालभर खिलता रहता है.
गाजीपुर के शुभम तिवारी, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेजिटेबल रिसर्च सेंटर (IIVR) में शोध कर रहे हैं, बताते हैं कि सदाबहार केवल सजावटी पौधा नहीं है बल्कि डायबिटीज़ के मरीजों के लिए यह प्राकृतिक औषधि का काम करता है. इसकी पत्तियां और फूल दोनों ही शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

डायबिटीज़ के मरीजों के लिए वरदान
सदाबहार में मौजूद एल्कलॉइड, विन्क्रिस्टिन, एजमेलीसीन और सरपेन्टीन शरीर में इंसुलिन का स्तर संतुलित करने में मदद करते हैं. यही वजह है कि इसका नियमित और नियंत्रित सेवन डायबिटीज़ मरीजों के लिए बहुत असरदार होता है.
शुभम तिवारी बताते हैं कि सुबह खाली पेट इसके 2–3 फूल चबाने या फूलों का रस पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. वहीं, इसकी पत्तियों का जूस अगर खीरे, करैले और टमाटर के रस के साथ मिलाकर पिया जाए तो असर और भी बढ़ जाता है.

दिल और इम्युनिटी के लिए भी फायदेमंद
सदाबहार फूल सिर्फ शुगर कंट्रोल तक सीमित नहीं है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और टैनिन शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इससे हृदय की सेहत दुरुस्त रहती है और इम्युनिटी भी मजबूत होती है. इतना ही नहीं, इसके एल्कलॉइड्स कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को भी रोकने में सहायक माने जाते हैं.
सेवन के तरीके और सावधानियां
सुबह खाली पेट 2–3 फूल चबाना सबसे आसान तरीका है.
इसके फूलों का काढ़ा बनाकर पीना डायबिटीज़ के मरीजों के लिए फायदेमंद है.
फूल और पत्तियों का रस खीरे, करैले और टमाटर के साथ मिलाकर पीना शुगर लेवल को और तेजी से नियंत्रित करता है.
सूखे फूलों को पाउडर बनाकर चाय में मिलाना भी असरदार है.
यह भी पढ़ें: हरी मिर्च की फसल से चाहिए बंपर पैदावार? तो बारिश के तुरंत बाद कर लें ये जरूरी काम, एक्सपर्ट ने बताया फॉर्मूला
हालांकि शोधार्थी शुभम तिवारी का कहना है कि इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए. हर व्यक्ति की सेहत और शुगर लेवल अलग होता है, इसलिए इसकी मात्रा भी डॉक्टर की गाइडेंस के हिसाब से तय होनी चाहिए.

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सुंदरता ही नहीं सेहत का खजाना भी हैं ये गुलाबी-सफेद फूल, जानिए इसके फायदे!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-sadabahar-flower-health-benefits-diabetes-control-immunity-heart-care-local18-9576553.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version