Agency:Bharat.one Jharkhand
Last Updated:
Healthy Fruit Salad: गर्मियों में ताजगी और सेहत का ध्यान रखते हुए, जमशेदपुर में गोलमुरी गोलचक्कर में फ्रूट सलाद का बेहतरीन विकल्प प्रस्तुत करता है. यहां 20 रुपये में हाफ प्लेट और 30 रुपये में फुल प्लेट फ्रूट सल…और पढ़ें
फ्रूट्स
हाइलाइट्स
- जमशेदपुर में गोलमुरी गोलचक्कर पर राजू फ्रूट सेंटर प्रसिद्ध है.
- यहां 20 रुपये में हाफ और 30 रुपये में फुल प्लेट फ्रूट सलाद मिलता है.
- फ्रूट सलाद में 10-12 प्रकार के ताजे फल शामिल होते हैं.
जमशेदपुर. गर्मियों में शरीर को ठंडक देने और ताजगी बनाए रखने के लिए ठंडी और पौष्टिक चीजों का सेवन करना बेहद जरूरी होता है. जमशेदपुर में बढ़ती गर्मी के साथ लोगों को कुछ ऐसा खाने की इच्छा होती है, जो शरीर को ठंडक पहुंचाए और स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हो. इसी जरूरत को पूरा करता है गोलमुरी गोलचक्कर के पास स्थित राजू फ्रूट सेंटर, जिसे संतान प्रसाद जी पिछले पांच वर्षों से संचालित कर रहे हैं.
किफायती दाम में पौष्टिकता से भरपूर फ्रूट सलाद
राजू फ्रूट सेंटर की सबसे खास बात यह है कि यहां मात्र 20 रुपये में हाफ प्लेट और 30 रुपये में फुल प्लेट फ्रूट सलाद मिलता है. इतनी कम कीमत में भी यहां 10 से 12 प्रकार के ताजे और स्वादिष्ट फल मिलते हैं, जिनमें शामिल हैं –
सेब, संतरा, केला, अंगूर, पपीता, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, कीवी, नारियल, अमरूद, अंजीर, किशमिश, खीरा, गाजर और चुकंदर.
इस फ्रूट सलाद की गुणवत्ता और विविधता देखकर लोग अक्सर हैरान रह जाते हैं.
संतान प्रसाद जी बताते हैं कि उनकी बिक्री क्वांटिटी में अधिक होती है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल जाता है. उनका कहना है – “मैं चाहूंगा कि लोग कम पैसे में भी सेहतमंद और अच्छा फ्रूट सलाद खा सकें. मेरी बिक्री अधिक होती है, इसलिए मैं कम कीमत में भी ग्राहकों को बेहतरीन गुणवत्ता का फ्रूट सलाद दे सकता हूं.”
ग्राहकों की पसंद बना यह हेल्दी नाश्ता
यहां आने वाले ग्राहक इस फ्रूट सलाद की खूब तारीफ करते हैं. संतोष कुमार, जो अक्सर दोपहर के समय यहां आते हैं, बताते हैं – “यह बहुत ही पौष्टिक और शानदार नाश्ता है. इसे खाने के बाद पूरे दिन कुछ और खाने की जरूरत नहीं पड़ती.”
अरविंद जी, जो कई सालों से यहां फ्रूट सलाद खाते आ रहे हैं, कहते हैं -“जमशेदपुर में इससे अच्छा फ्रूट सलाद कहीं नहीं मिलेगा. इसका स्वाद, गुणवत्ता और परोसने का तरीका सब कुछ बेहतरीन है.”
राजू फ्रूट सेंटर सिर्फ सेहतमंद भोजन ही नहीं देता, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखता है. यहां फ्रूट सलाद को पारंपरिक तरीके से शाल के पत्ते पर परोसा जाता है, जिससे प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होता और पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.
राजू फ्रूट सेंटर न केवल स्वादिष्ट बल्कि सेहतमंद विकल्प भी उपलब्ध कराता है. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है जो कम कीमत में अच्छा और पौष्टिक खाना चाहते हैं. अगर आप शुद्ध, ताजा और किफायती फ्रूट सलाद का आनंद लेना चाहते हैं, तो एक बार गोलमुरी गोलचक्कर स्थित इस दुकान पर जरूर जाएं.
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
February 23, 2025, 20:23 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-raju-fruit-center-jamshedpur-eat-fruit-salad-to-stay-cool-in-summer-know-sehat-ke-liye-fruit-salad-ke-fayde-treasure-of-health-local18-9053859.html
