Home Lifestyle Health होली के रंगों में छुपा है बड़ा खतरा… ऐसे करें ‘केमिकल युक्त’...

होली के रंगों में छुपा है बड़ा खतरा… ऐसे करें ‘केमिकल युक्त’ और ‘हर्बल’ रंग की पहचान, वरना स्किन हो जाएगी बर्बाद!

0


Last Updated:

Holi Festival Abeer-Gulaal Chemical: होली के रंगों में केमिकल हो सकते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक हैं. बाजार में हर्बल और केमिकलयुक्त दोनों तरह के अबीर उपलब्ध हैं. विशेषज्ञ हर्बल रंगों के इस्तेमाल की सलाह देत…और पढ़ें

X

होली पर केमिकल युक्त और हर्बल रंगों की पहचान कैसे करें?

हाइलाइट्स

  • धनबाद में होली की खरीदारी शुरू हो चुकी है.
  • हर्बल अबीर त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं.
  • सस्ते केमिकल युक्त अबीर से बचें.

धनबाद. होली का त्यौहार नजदीक है और बाजारों में रंग-गुलाल की खरीदारी शुरू हो चुकी है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि जो रंग आप खरीद रहे हैं, वह सुरक्षित हैं या नहीं? होली के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ रंगों में हानिकारक केमिकल हो सकते हैं, जो त्वचा और स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि कौन सा रंग हर्बल है और कौन सा केमिकल युक्त.

बाजार में मिल रहे दो तरह के अबीर
इसी विषय पर जानकारी लेने के लिए हमने धनबाद के सरायढेला स्थित एक दुकान का दौरा किया, जहां दुकान के मालिक दीक्षा जी ने बताया कि बाजार में दो तरह के अबीर उपलब्ध हैं—एक केमिकल युक्त और दूसरा हर्बल. उनके अनुसार, केमिकल वाले अबीर आमतौर पर सड़कों पर उड़ाने, रंगोली बनाने या सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस्तेमाल के लिए होते हैं. इन्हें चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इनमें मौजूद केमिकल त्वचा पर एलर्जी या जलन पैदा कर सकते हैं.

अगर आप अपने चेहरे या शरीर पर लगाने के लिए सुरक्षित रंग खरीदना चाहते हैं, तो हर्बल अबीर का ही चुनाव करें. दीक्षा जी ने बताया कि उनके पास पतंजलि के हर्बल अबीर उपलब्ध हैं, जो पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते.

खुले में बिकने वाले सस्ते अबीर से बचें
उन्होंने यह भी बताया कि बाजार में खुले में बिकने वाले सस्ते अबीर को चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इनमें केमिकल्स होने की संभावना अधिक होती है. ये रंग सस्ते होने के कारण ज्यादा बिकते हैं, लेकिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. अगर होली को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है, तो हर्बल या ब्रांडेड पैक्ड रंगों का ही इस्तेमाल करें.

हर्बल अबीर के फायदे
त्वचा पर जलन या एलर्जी नहीं होती. आंखों में जाने पर कोई दिक्कत नहीं होती. बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित होता है. आसानी से साफ हो जाता है.

कीमत और अपील
दीक्षा जी के अनुसार, उनके यहां हर्बल अबीर ₹30 से शुरू होते हैं. यह किफायती होने के साथ-साथ सुरक्षित भी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि होली खेलने के लिए हर्बल रंगों का ही उपयोग करें, ताकि त्योहार का मजा बिना किसी नुकसान के उठाया जा सके.

तो इस होली, खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हर्बल और प्राकृतिक रंगों का ही चुनाव करें और एक स्वच्छ और स्वस्थ होली का आनंद लें.

homejharkhand

रंगों में छुपा है बड़ा खतरा… ऐसे करें हर्बल की पहचान, वरना स्किन तो बर्बाद!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/jharkhand/dhanbad-holi-colours-may-contain-chemicals-harmful-for-skin-herbal-chemical-based-abir-available-in-market-experts-recommend-local18-9092611.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version