Home Lifestyle Health 4 Hidden signs of Stress: स्ट्रेस के छिपे संकेत: इर्रिटेशन, टालमटोल, ओवरथिंकिंग...

4 Hidden signs of Stress: स्ट्रेस के छिपे संकेत: इर्रिटेशन, टालमटोल, ओवरथिंकिंग न करें इग्नोर

0


Last Updated:

4 Hidden signs of Stress: आजकल जिसे देखो वह तनाव से ग्रस्त है. तनाव होने पर लोग चिड़चिड़े होने लगते हैं. काम में ध्यान नहीं लगा पाते हैं. ब्रिटिश टॉप क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. जूली स्मिथ ने स्ट्रेस के कुछ छिपे हुए संकेतों के बारे में बताया है, जिन्हें आपको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

बात-बात में गुस्सा होना स्ट्रेस के संकेत.

4 Hidden signs of Stress: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा, जो स्ट्रेस और एंजायटी जैसी मानसिक समस्याओं से जूझ नहीं रहा होगा. हर किसी की लाइफ में कोई ना कोई ऐसी वजह है, जो उसे तनाव देने के लिए काफी है. हालांकि, इसके लक्षण हमेशा डे टू डे लाइफ में आपके साथ चलते हैं, लेकिन लोग इसे समझ नहीं पाते हैं कि ऐसा स्ट्रेस के कारण हो रहा है. हमेशा लोग स्ट्रेस को जीवन का एक नॉर्मल हिस्सा मान लेते हैं. इसे हल्के में लेते हैं. लेकिन, ये कब बढ़कर डिप्रेशन का रूप ले लेगा, आपको पता भी नहीं चलेगा. ऐसे में स्ट्रेस से संबंधित कुछ छिपे हुए संकेतों को नजरअंदाज न करें. इन्हें हल्के में न लें. चलिए जानते हैं ब्रिटिश टॉप क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट से स्ट्रेस के कुछ संकेतों के बारे में…

स्ट्रेस के इन छिपे संकेतों को पहचानें

इर्रिटेशन लेवल बढ़ना- क्या आप पहले से बहुत ज्यादा बात-बात में इर्रिटेडेट रहते हैं? यदि हां तो यह स्ट्रेस से संबंधित हो सकता है. टीओआई में छपी एक खबर में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. जूली स्मिथ के हवाले से लिखा गया है कि यदि आप छोटी-छोटी असहमतियों पर बहस करने लगते हैं तो ये स्ट्रेस की वजह से हो सकता है. अपने परिवार के सदस्यों से छोटी-छोटी चीजों पर झगड़ा कर लेना रेड फ्लैग हो सकता है.

टालमटोल करना- स्ट्रेस में कई बार ऐसे भी होता है कि जिन कामों को आप पहले आसानी से कर लिया करते थे, उन्हें अब करने में समस्या होती है. अब आपके फेवरेट कार्य ही आपको करने में कठिन लगने लगे हैं. यह तनाव का एक चेतावनी संकेत है. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, वे सभी काम जिन्हें,आप सामान्यतः आसानी से कर लेते थे, अब भारी लगने के कारण उन पर टालमटोल कर रहे हैं तो ये तनाव का एक लक्षण है.

ज्यादा सोचना- क्या आप कुछ दिनों से बहुत अधिक सोचने लगे हैं? क्या यह आपकी व्यक्तित्व का हिस्सा है या केवल कभी-कभी होता है? बहुत अधिक सोचना कभी-कभी चलता है, लेकिन जब कोई व्यक्ति लगातार किसी बात को ओवरथिंक करने लगता है तो यह एक चिंता का विषय हो सकता है. डॉ. स्मिथ कहते हैं कि लगातार ज़्यादा सोचना और हर बात को लेकर चिंता करना तनाव का एक छिपा हुआ लक्षण है.

ध्यान लगाने में समस्या- क्या आपको किसी भी काम में ध्यान लगाने में परेशानी हो रही है? स्ट्रेस से ब्रेन के कॉग्निटिव फंक्शन पर भी नेगेटिव असर होता है. ऐसे में ये मेमोरी, निर्णय लेने की क्षमता, ध्यान लगाने में समस्या हो सकती है. किसी भी टास्क में ध्यान लगाने में खुद को सक्षम न पाना भी स्ट्रेस का एक संकेत है.

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

4 Hidden signs of Stress: स्ट्रेस के इन 4 छिपे संकेतों और लक्षणों को पहचानें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-4-hidden-signs-of-stress-revealed-by-british-psychologist-must-not-be-ignored-tanav-ke-lakshan-kya-hote-hain-in-hindi-ws-ln-9692440.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version