Home Lifestyle Health बीमार बच्चे के साथ पेरेंट्स ने की ये गलती, तो लुट सकता...

बीमार बच्चे के साथ पेरेंट्स ने की ये गलती, तो लुट सकता है संसार! RML के डॉक्टर ने दी सख्‍त चेतावनी rml doctor warns parents for doing mistakes with children while sickness

0


Last Updated:

Parents mistake can put children in danger: अगर आप पेरेंट्स हैं और बीमार होने पर अपने बच्‍चों का इलाज घर में रखी हुई दवाओं से ब‍िना डॉक्‍टर की सलाह लिए खुद ही करते हैं तो यह आपके और आपके बच्‍चे की जान के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. इस दवा से बच्‍चे की जान भी जा सकती है. आरएमएल अस्‍पताल के डॉक्‍टर पुल‍िन गुप्‍ता ने पेरेंट्स की इस गलती को बच्‍चों के लिए जानलेवा बताया है, आइए जानते हैं..

ख़बरें फटाफट

बच्‍चों को दवा देते समय याद रखें डॉक्‍टर की ये सलाह..
Medicine Overdose side effects in children: हाल ही में राजस्थान और मध्य प्रदेश में खांसी का सिरप पीने से 11 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह सिरप पीने के बाद अचानक ही बच्चों की हालत बिगड़ गई थी. दोनों राज्यों में जानलेवा बने इस सिरप मामले की जांच के लिए इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च की टीम भी रवाना की गई है. साथ ही राज्य सरकारें भी दवा की जांच को गंभीरता से ले रही हैं. बच्चों की मौत से दवा की क्वालिटी तो कटघरे में है ही लेकिन इस दौरान दिल्ली स्थित हेल्थ एक्सपर्ट बच्चों को दी जाने वाली किसी भी दवा को लेकर एक जरूरी बात याद रखने की सलाह दे रहे हैं.
दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन में डॉ. पुलिन कुमार गुप्ता कहते हैं कि अक्सर पेरेंट्स बच्चों को अपने हिसाब से भी दवा की डोज दे देते हैं लेकिन भूल से भी ऐसा करने की गलती न करें, क्योंकि इससे बच्चे को सीवियर हेल्थ कॉम्प्लीकेशंस से लेकर उसकी जान भी जा सकती है.

डॉ. गुप्‍ता बताते हैं कि वैसे तो यह नियम किसी भी उम्र के मरीज के लिए है लेकिन फिर भी खासतौर पर नवजात से लेकर 5 साल तक के बच्चों के मामले में सिर्फ खांसी की दवा या पैरासीटामोल ड्रॉप्स ही नहीं बल्कि कोई भी दवा देते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि बच्चों को जो भी दवा दी जाती है वह उनकी उम्र के हिसाब से नहीं बल्कि वजन के अनुसार दी जाती है. जो भी डोज डॉक्टर बताता है, बच्चे को उससे ज्यादा डोज नहीं देना चाहिए. अगर आराम नहीं आ रहा है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही डोज बढ़ाएं.

अक्सर बड़ों में तो दवा को एक या दो चम्मच कर देते हैं लेकिन बच्चों में हमेशा दवा देते समय सावधानी रखने की जरूरत होती है, क्योंकि कुछ एमएल या चम्‍मच दवा का ओवरडोज ही बच्चों के शरीर के महत्वपूर्ण ऑर्गन्स को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर कोई गैर अनुभवी डॉक्टर किसी बच्चे को ज्यादा डोज बता देता है, तो भी समस्या हो सकती हैं. या फिर पेरेंट्स भी बिना डॉक्टरी सलाह लिए, घर में रखी खांसी, पेट दर्द या बुखार की दवा बच्चों की उम्र का अनुमान लगाकर दे देते हैं तो इससे काफी कठिन हालात पैदा हो सकते हैं.

खुलने के बाद एक महीने बाद न दें दवा
अक्सर पेरेंट्स बच्चों के बीमार पड़ने पर घर में पहले से रखीं दस्त, उल्टी, बुखार या खांसी की दवा दे देते हैं, जबकि उन्हें खुले हुए काफी समय हो चुका होता है. ऐसी स्थिति में दवा में फंगस आ सकती है और दवा फायदा करने के बजाय बच्चों में फंगल इन्फेक्शन या बैक्टीरियल इन्फेक्शन का कारण बन सकती है और बच्चे की जान पर बन सकती है. यह चेतावनी अक्सर दवाओं के ऊपर भी लिखी होती है लेकिन पेरेंट्स इसके बारे में ध्यान नहीं रखते. इसलिए जरूरी है कि अगर आपने कोई दवा आज देना शुरू किया है, तो अगली बार इसे बस एक महीने के अंदर ही इस्तेमाल किया जा सकता है, वह भी तब जब इस दवा का रखरखाव इसकी शीशी पर लिखे तापमान और चेतावनी के अनुसार किया गया है. अन्यथा 1 महीने से ज्यादा पुरानी इस्तेमाल की हुई दवा को बच्चे को नहीं देना चाहिए.

एक्सपायरी का ध्यान रखना भी जरूरी
पेंरेंट्स को चाहिए कि वे अगर बच्चे को कोई भी घर में रखी हुई दवा दे रहे हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें साथ ही उसे कब खोला था, इसका भी रिकॉर्ड रखें. एक्सपायर्ड दवाएं न तो पूरी तरह आराम दे पाती हैं, ऊपर से नुकसान भी पहुंचा सकती हैं.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बीमार बच्चे के साथ पेरेंट्स ने की ये गलती, तो लुट सकता है संसार! RML डॉ. ने…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/parenting-parents-mistake-with-sick-child-can-lead-to-death-or-severe-health-complications-rml-dr-pulin-gupta-warns-for-overdose-of-medicine-ws-kl-9693125.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version